भारत की पहली फिमेल कॉम्बैट फाइटर गुंजन सक्सेना का किरदार निभाएंगी जाह्नवी कपूर, ऐसा होगा लुक !

    भारत की पहली फिमेल कॉम्बैट फाइटर गुंजन सक्सेना का किरदार निभाएंगी जाह्नवी कपूर, ऐसा होगा लुक !

    जाह्नवी कपूर का बॉलीवुड डेब्यू काफी अच्छा गया था। उन्होंने ईशान खट्टर के साथ फिल्म धड़क से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। ये फिल्म सैराट का हिंदी रीमेक था, जिसे जनता ने खूब पसंद किया। हम सभी को लगा था कि इसके बाद जाह्नवी, करण जौहर की फिल्म तख्त में काम करेंगी। लेकिन जाह्नवी के पास एक और प्रोजेक्ट था, जिसे उन्होंने पहले शुरू करना बेहतर समझा।

    जाह्नवी भारत की पहली महिला कॉम्बैट गुंजन सक्सेना की बायोपिक में मुख्य किरदार निभा रही हैं और इस फिल्म से उनका पहला लुक भी सामने आ चुका है। हाल ही में जाह्नवी को एक स्टूडियो के बाहर उनके पूरे गेटअप में देखा गया और वे काफी अच्छी लग रही थीं। गुंजन सक्सेना भारत की पहली महिला कॉम्बैट एविएटर थीं, जिनकी पोस्टिंग 1999 के कारगिल युद्ध में हुई थी।

    भारत की पहली फिमेल कॉम्बैट फाइटर गुंजन सक्सेना का किरदार निभाएंगी जाह्नवी कपूर, ऐसा होगा लुक !

    मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक, 'जाह्नवी अगले कुछ दिनों में प्लेन उड़ाने और और भारतीय वायु सेना के काम और रहन-सहन की सीख लेंगी। जाह्नवी ने कुछ समय पहले गुंजन सक्सेना से मुलाकात की थी और अब उनकी कहानी को बेहतर समझने के लिए जाह्नवी जल्द ही उनसे दोबारा मिलेंगी। बता दें कि गुंजन ने कारगिल युद्ध में अपनी जाने दांव पर लगाकर कई घायल जवानों को रेस्क्यू किया था। इस मिशन में उनकी साथी लेफ्टिनेंटश्रीविद्या राजन थीं। अपने काम के लिए गुंजन को शौर्य वीर पुरस्कार से नवाज़ा गया था और वे ये पुरस्कार पाने वाली पहली महिला थीं।

    जाह्नवी की ये फिल्म अगली साल शुरू होने वाली थीं, लेकिन लगता है कि जाह्नवी को इस प्रोजेक्ट को लेकर जल्दी थी।