फॉरेक्स नियम के उल्लंघन के चलते शाहरुख को मिला तीसरा नोटिस

    फॉरेक्स नियम के उल्लंघन के चलते शाहरुख को मिला तीसरा नोटिस

    शाहरुख खान एक बार फिर विवादों में घिरते नज़र आ रहे हैं। शाहरुख को तीसरी बार एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के द्वारा अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के फॉरेन एक्सचेंज नियम के उल्लंघन के चलते समन भेजा गया है। डीएनए को सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, "खान शूटिंग में व्यस्त होने के कारण पहले भी मौजूद नहीं थे। उन्हें एजेंसी के सामने नवम्बर के पहले हफ्ते में पेश होना है।"

    ईडी के एक अफसर के मुताबिक, "जांच का निष्कर्ष निकालने के लिए शाहरुख की मौजूदगी आवश्यक है। इसी के बाद ही हम कथित उल्लंघन के खिलाफ डिमांड आर्डर और शो कॉज नोटिस (एससीएन) जारी कर सकते हैं। एजेंसी ने इस साल मई में केआरके के अन्य शेयर होल्डर जूही चावला और उनके पति जय मेहता का भी स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया था पर खान अबतक शूटिंग में व्यस्त होने से यह नहीं कर पाए हैं।"

    नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और जूही चावला व उनके पति जय मेहता की भागीदारी से बनी है। एसा कहा जा रहा था कि नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के शेयर को कम बताकर जय मेहता के मॉरीशस में स्थित सी आइलैंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड में भेजे गए थे। इस केस में फॉरेक्स नियम के उल्लंघन के नाम पर 100 करोड़ का घपला शामिल है। 

    फॉरेक्स नियम के उल्लंघन के चलते शाहरुख को मिला तीसरा नोटिस

    Source: ibnlive.in