गली बॉय की तारीफ करते नहीं थक रहे आलिया की माँ सोनी राजदान और रणबीर के पिता ऋषि कपूर !
गली बॉय की तारीफ करते नहीं थक रहे सितारे !
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गल्ली बॉय रिलीज़ हो चुकी है और फैन्स और बॉलीवुड के स्टार्स इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। हाल ही में आलिया की माँ सोनी राज़दान ने अपनी बेटी की फिल्म को देखा और ट्विटर पर ट्वीट कर जोया अख्तर और फिल्म के म्यूजिक की तारीफ की। सोनी ने बहुत सारे ट्वीट्स कर बताया कि उन्हें ये फिल्म कितनी पसंद आई।
सोनी राजदान के उत्साह को शेयर करते हुए रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर ने लिखा, 'गल्ली बॉय के बारे में बढ़िया बातें सुनने को मिल रही हैं। मेरी तरफ से फिल्म की टीम को बड़ी सफलता के लिए प्यार। जोया तुमने दोबारा कर दिखाया।'
14 फरवरी को रिलीज़ हुई फिल्म गल्ली बॉय को फिल्म आलोचकों और जनता सभी से सराहना मिल रही है। ये फिल्म मुंबई के रैपर्स डीवाइन और नैजी की ज़िन्दगी से प्रेरित है। फिल्म में रणवीर सिंह ने मुराद का किरदार निभाया है, जो रैपर बनाना चाहता है। आलिया भट्ट उनकी गर्लफ्रेंड सफीना का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में इन दोनों के अलावा विजय राज, विजय वर्मा, अमृता शुभाष, शीबा चड्ढा, सिद्धांत चतुर्वेदी और कल्कि केकलां ने काम किया है।