बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में सिर्फ 4 मिनट में हाउसफुल हो गया रणवीर सिंह की गली बॉय का शो !
अगर आपने सोचा था कि फिल्म गली बॉय को लेकर हमारे देश में ही लोग दीवाने हो रहे हैं तो दोबारा सोच लीजिये। क्योंकि इस फिल्म का विदेश और खासकर जर्मनी के बर्लिन में काफी क्रेज बना हुआ है। कुछ समय पहले इस बात का ऐलान हुआ था कि फिल्म गली बॉय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जा रही है। अब इस हफ्ते इस म्यूजिकल फिल्म ने बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में जगह बनाई और लोगों के उत्साह का ठिकाना नहीं था। आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और डायरेक्टर जोया अख्तर इस फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे। खबरों के मुताबिक, खास बात ये है कि फिल्म गली बॉय के शो की सभी टिकेटें मात्र 4 मिनट में सोल्ड आउट हो गयी थीं।
रणवीर सिंह के एक फैन क्लब के मुताबिक, इस हफ्ते गली बॉय की टिकेटें सेल पर थीं और सेल पर जाने के मात्र 4 मिनट में शो की सभी टिकेटें बिक गयीं। जी हाँ, मात्र 4 मिनट में सब बिक गयीं!
हमें इस बात पर ज्यादा आश्चर्य नहीं हो रहा है। फिल्म गली बॉय का म्यूजिक हर जगह छाया हुआ है और बड़ा हिट हो रहा है। इसके अलावा रणवीर सिंह का खिलजी से सिम्बा बनना और सिम्बा से गली बॉय में ट्रांसफॉर्मेशन ज़बरदस्त है। फिल्म का गाना अपना टाइम आएगा, लोगों के लिए एंथम बन चुका है। भारत ही नहीं बल्कि विदेश में भी ये गाना छाया हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय म्यूजिशियन और ग्रैमी अवार्ड विजेता डिप्लो ने रणवीर की इस फिल्म का पोस्टर रिक्रिएट करके सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा, 'मेरा टाइम भी आएगा!'
अब इससे बड़ी बात क्या हो सकती है!
बता दें कि म्यूजिशियन डिप्लो ने शाहरुख़ खान की फिल्म जब हैरी मेट सेजल के गाने फुर्र के लिए प्रीतम के साथ काम किया था। गली बॉय की बात करें तो ये फिल्म इस हफ्ते 14 फरवरी को रिलीज़ होगी।