‘एक था टाइगर’ के दौरान सलमान के साथ कई मतभेद थे: कबीर खान

    ‘एक था टाइगर’ के दौरान सलमान के साथ कई मतभेद थे: कबीर खान

    कबीर खान, जो सलमान खान के साथ तीसरी बार काम करना चाहते हैं, ने हाल ही में खुलासा किया है कि सलमान के साथ उनके पहले प्रोजेक्ट ‘एक था टाइगर’ के दौरान उन दोनों के बीच कुछ मतभेद थे। निर्देशक ने कहा, "’एक था टाइगर’ में काम करने के दौरान हम दोनों में कई मतभेद हुए क्योंकि हम दो अलग दुनियां से आए थे। फिल्म के ख़त्म होने तक हम दोनों ने एक दूसरे को समझना शुरू किया जिसके परिणाम स्वरुप फिल्म को कमर्शियल सक्सेस प्राप्त हुई। कबीर ने सलमान के साथ दूसरी बार ‘बजरंगी भाईजान’ में काम किया था जिसे सलमान खान के करियर की सबसे अच्छी फिल्म माना जा रहा था।

    सलमान के साथ कुछ समय बिताने के बाद कबीर उनसे काफी प्रभावित हुए हैं, कबीर का कहना है कि सलमान धर्मनिरपेक्षता जैसे कुछ मुद्दों पर अच्छे विचार रखते हैं। कबीर ने बताया की एक्टर की इसी क्वालिटी के कारण उन्होंने उन्हें ‘बजरंगी भाईजान’ ऑफर की थी। उनके अनुसार, "सलमान धर्मनिरपेक्षता का जीवित उदहारण हैं। जब आप उनके घर जाकर देखते हो कि किस प्रकार वे और उनका परिवार रहता है तब आप निष्कर्ष निकालेंगे कि उनसे अधिक धर्मनिरपेक्ष कोई नहीं है।"

    कबीर ने आगे कहा, "धर्मनिरपेक्षता के ऊपर सलमान के विचारों को कभी भी सही ढंग से व्यक्त नहीं किया गया है। वह एक सुपरस्टार हैं और जब वह कहते हैं तब लाखों लोग सुनते हैं। उस समय मैं बजरंगी भाईजान की स्क्रिप्ट पर काम कर रहा था और मुझे लगा कि वे इसके लिए फिट हैं।"   

    ‘एक था टाइगर’ के दौरान सलमान के साथ कई मतभेद थे: कबीर खान