चुनिए अपना फेवरेट : हीरो या हीरोपंथी !

    चुनिए अपना फेवरेट : हीरो या हीरोपंथी !

    सूरज पंचोली और अथिया शेट्टी की हीरो शायद साल भर देर से आई क्यूंकि कृति सैनन और टाइगर श्रॉफ ने वो सब कुछ कर लिया पहले ही जो भी उन्होंने अपनी इस फिल्म में किया। यानी कि हाल के चार सबसे बड़े बॉलीवुड डेब्यू में जो एक चीज़ कॉमन थी वह थी - हीरो।
    हीरो शुरू होती है एक लव स्टोरी की तरह , जो वायलेंट हो जाती है , दर्दनाक होते होते आखिर में सब कुछ ठीक हो जाता है।
    1. कृति सैनन वर्सेज अथिया शेट्टी !

    Source : Tumblr

    कृति सैनन एक सीधी सादी प्यारी सी लड़की हैं तो अथिया एक अमीर बाप की  बिगड़ी हुई लड़की।  लेकिन राधा के मुकाबले  संस्कारी डिम्पी  आपका दिल जीत ले जायेगी !

    2. टाइगर श्रॉफ वर्सेज सूरज पंचोली

    Source : Tumblr

    दोनों फिल्मों के मेल लीड्स लगभग एक जैसे ही हैं। वफादार लेकिन अच्छे में बुरे को समेटे हुए !

    3. हीरोपंती , सबको आती नहीं और मेरी जाती नहीं वर्सेज मैं हूँ हीरो तेरा !

    Source : Tumblr

    हीरो के पास सलमान खान का फार्मूला है ,माना लेकिन नए नवेले टाइगर श्रॉफ के एटीट्यूड के साथ हीरोपंती भी चल निकलती है।

    4. हू मूव्स लाइक जैगर ?

    Source : Tumblr
     डांस फेस ऑफ में टाइगर और कृति का जीतना तय  ही समझा जाए , सूरज और अथिया के कम्पटीशन में आने से भी पहले। 
     
    आपको क्या लगता है ?

    Source : Tumblr
    5. रोमांस की दास्तान !

    Source : Tumblr

    हीरोपंती  स्टार्स के बीच की केमिस्ट्री हीरो के स्टार्स से कहीं बेहतर है। 

    6. एक्शन जैक्सन !

    Source : Tumblr

    सूरज ने सब कुछ अच्छा तो किया लेकिन टाइगर श्रॉफ की बैक फ्लिप्स  दीवाना बना कर रख देने के लिए काफी हैं। हालांकि दोनों फिल्मों का एक्शन बराबरी का है।

    Source : Tumblr
    आप शायद हीरो के बजाय हीरोपंती दुबारा देखना पसंद करेंगे!

    Source : Tumblr