दीपिका पादुकोण घर पर इस अंदाज़ में करती हैं पति रणवीर सिंह का स्वागत, देखिये विडियो !
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के पावर कपल है। इन दोनों की शादी से इनकी जिंदगियों में तो खुशियाँ भरी ही साथ ही इनके फैन्स की भी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। अब ये दोनों साथ रहते हैं और अपने शादीशुदा जीवन के बारे में कुछ ना कुछ ख़ुलासा करते ही रहते हैं। साथ ही एक-दूसरे की क्यूट तस्वीरें और विडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं।
आपको याद है रणवीर ने कुछ समय पहले फिल्म सिम्बा का डायलॉग आया पोलिस बोलते हुए दीपिका का एक विडियो शेयर किया था? इस विडियो पर दीपिका ने कमेंट किया था, 'अपने एंटरटेनमेंट के लिए तुम मुझे क्या कुछ करवाते हो।' अब लगता है दीपिका ने रणवीर का हर में स्वागत भी इसी तरह करना शुरू कर दिया है। जी हां, हाल ही में रणवीर सिंह और फिल्म सिम्बा के डायरेक्टर रोहित शेट्टी उमंग 2019 में नज़र आये। यहां रणवीर ने रोहित से कहा कि सिर आपने मेरी लाइफ बना दी। अब तो मैं जब घर जाता हूँ तो मेरी बीवी भी मुझसे ऐसे ही मिलती है 'आया पोलिस' !
देखिये विडियो -
और अगर आपने दीपिका पादुकोण का क्यूट विडियो नहीं देखा था, तो वो ये रहा -