क्या ऋतिक रोशन की फिल्म 'मोहन जोदाड़ो' की स्क्रिप्ट कॉपीड है?

    क्या ऋतिक रोशन की फिल्म 'मोहन जोदाड़ो' की स्क्रिप्ट कॉपीड है?

    जबकि ‘मोहन जोदाड़ो’ फिल्म की शूटिंग ख़त्म होने को है, ठीक उसी समय यह फिल्म मुसीबत में पड़ गई है। रिलीज़ से नौ महीने पहले, फ़िल्मकार आकाशादित्य लामा ने निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा है। उनका दावा है कि कहानी का आईडिया उनसे चुराया गया है। इससे पहले, ऋतिक रोशन की उनके पिता राकेश रोशन के साथ उनकी भविष्य की परियोजना को भी कॉपीराइट उल्लंघन की चपत लगायी जा चुकी है और उन्हें कानूनी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    'सिगरेट की तरह' के संचालक आकाशादित्य, जिन्होंने विभिन्न टीवी सीरियलों जैसे कि 'कुमकुम', 'कुसुम' और 'हमारी बेटियों का विवाह' को भी लिखा है, ने यूटीवी फिल्म्स और डिज्नी इंडिया के निर्माताओं, निर्देशक आशुतोष गोवारीकर और प्रमुख अभिनेता ऋतिक रोशन को कानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि फिल्म के निर्माताओं ने 'उनकी नयी फिल्म की कहानी उनसे चुराई है'। अब वह आगामी 24 जनवरी को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म के निर्माण और उसकी रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।

    लामा का कहना है कि उन्होंने फिल्म की पटकथा 2003 में लिखी थी और उसे उस समय गोवारीकर के साथ शेयर किया था। उन्होंने बताया, "मैंने उन्हें सलूजा (संपादक जसविंदर सलूजा के द्वारा एक हस्तलिखित पटकथा भेजी थी, जिसे उन्होंने 4 दिन बाद यह कहकर लौटा दिया था कि चूंकि उन्होंने हाल ही में एक पीरियड फिल्म (लगान) निर्देशित की है, अतः वह तुरंत एक और पीरियड फिल्म निर्देशित करना नहीं चाहेंगे।"

    उन्होंने कहा कि वह 'साम्राज्य' शीर्षक वाली अपनी स्क्रिप्ट को कॉपीराइट एक्ट के अंतर्गत 2007 में रजिस्टर्ड करवा चुके हैं। उन्होंने बताया, "विभिन्न स्रोतों द्वारा प्रतिपुष्टि करने के बाद, उनकी 'मोहनजोदाड़ो' मेरी स्क्रिप्ट से काफी मिलती-जुलती है। मैंने उन्हें 18 जुलाई 2014 को एक और मेल भेजकर उन्हें उस स्क्रिप्ट की याद दिलाई जो मैंने उन्हें 2002-2003 में भेजी थी। दूसरी तरफ, फिल्म निर्माताओं के वकीलों ने कहा है कि लामा को बिना पढ़े वापिस भेज दिया गया था।"

    क्या ऋतिक रोशन की फिल्म 'मोहन जोदाड़ो' की स्क्रिप्ट कॉपीड है?

    Source: wp.com