ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 बिहार के बाद अब राजस्थान में भी टैक्स फ्री, CM अशोक गहलोत किया एलान !

    ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 बिहार के बाद अब राजस्थान में भी टैक्स फ्री !

    ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 बिहार के बाद अब राजस्थान में भी टैक्स फ्री, CM अशोक गहलोत किया एलान !

    ऋतिक रोशन की सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। क्या आम लोग और क्या सेलेब्रिटी ये फिल्म तो उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू को भी खूब भा गई। पटना के रहने वाले आनंद कुमार पर बनी ये फिल्म बिहार में पहले ही टैक्स फ्री हो चुकी है। अब इस फिल्म के लिए अच्छी खबर ये है कि राजस्थान सरकार ने भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। मतलब अब राजस्थान में लोगों को ये फिल्म देखने के लिए टैक्स नहीं देना होगा।

    राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 को इंस्पायरिंग फिल्म बताते हुए इसे टैक्स फ्री घोषित किया।

    ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 बिहार के बाद अब राजस्थान में भी टैक्स फ्री !

    बता दें, फिल्म बिहार के रहने वाले आनंद कुमार पर आधारित है जिन्होंने गरीब बच्चों को फ्री कोचिंग देकर उन्हें देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान IIT में दाखिला लेने योग्य बनाया था। इस फिल्म में आनंद के स्ट्रगल और उनकी कामयाबी को बखूबी दिखाया गया है। फिल्म को कंगना रनौत की क्वीन डायरेक्ट कर चुके विकास बहल ने डायरेक्ट किया है। फ़िलहाल फिल्म कमाई के मामले में भी रिकॉर्ड बना रही है। इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 50 करोड़ का रिकॉर्ड बना लिया है।