ऋतिक रोशन की सुपर 30 की मुश्किलें बढ़ी, इस वजह से रुक सकती है फिल्म की रिलीज़ !

    ऋतिक रोशन की सुपर 30 की मुश्किलें बढ़ी !

    ऋतिक रोशन की सुपर 30 की मुश्किलें बढ़ी, इस वजह से रुक सकती है फिल्म की रिलीज़ !

    ऋतिक रोशन फिल्म सुपर 30 से 2 साल बाद बड़े परदे पर वापस नज़र आने वाले हैं। ऋतिक इस फिल्म में पटना के रहने वाले आनंद कुमार का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने गरीब बच्चों को फ्री में पढ़ा कर उनका दाखिला देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान IIT में करवाया था। लेकिन अब इस फिल्म का रिलीज़ होना इतना आसान भी नहीं लग रहा है। खबरे हैं कि फिल्म की रिलीज़ रोकने के लिए कानून का सहारा लिया जा रहा है। बता दें, पिछले साल इस फिल्म के विरोध में चार IIT छात्रों अविनाश बारो, बिकास दास, मोनजीत डोले और धानीराम ताव ने इस फिल्म के खिलाफ PIL दाखिल की थी।

    ऋतिक रोशन की सुपर 30 की मुश्किलें बढ़ी, इस वजह से रुक सकती है फिल्म की रिलीज़ !

    इस याचिका के तहत ये कहा गया था कि आनंद कुमार जिन पर ये फिल्म आधारित है उनके दावें झूठे हैं। आनंद अभी तक उन 26 छात्रों के नाम नहीं बता पाए हैं जिनके एडमिशन की बात उन्होंने 2018 में कही थी। छात्रों के मुताबिक ये फिल्म गलत आधार पर बनाई गई है। अब यही चारो छात्र ये मामला कोर्ट लेकर जाने की तैयारी कर रहे हैं। इस मामले छात्रों के वकील का कहना है कि आनंद कुमार पर केस चल रहा है। ऐसे में उनकी इस फिल्म का रिलीज़ होना गलत है।

    ऋतिक रोशन की सुपर 30 की मुश्किलें बढ़ी, इस वजह से रुक सकती है फिल्म की रिलीज़ !

    बता दें, ऋतिक की सुपर 30 लगातार विवादों में घिरी हुई है। पहले फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल पर MeToo मूवमेंट के तहत यौन शोषण का आरोप लगा था। जिसके बाद फिल्म रोक दी गई थी और किसी और डायरेक्टर ने फिल्म की बची हुई शूटिंग पूरी की। वही अब छात्र इस फिल्म के विरोध में उतर आये है। अब देखना होगा कोर्ट इस मामले में क्या फैसला सुनाता है।