आजकल अभिनेत्रियों के लिए दिलचस्प रोल्स लिखे जा रहे हैं: अर्जुन कपूर

    आजकल अभिनेत्रियों के लिए दिलचस्प रोल्स लिखे जा रहे हैं: अर्जुन कपूर

    जुलाई 2 को, बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर एक बुक लॉन्च अटेंड किया, 30 साल के एक्टर ने रिपोर्टर्स से अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए कहा कि बॉलीवुड में चीज़े अब पहले जैसी नहीं रह गयी हैं। अब सिनेरीओ बदल गया है क्योंकि एक्ट्रेसेस के लिए दिलचस्प रोल्स लिखे जा रहे हैं। इसके अलावा, स्क्रीन पर अब महिलाओं का किरदार बहुत ही शानदार होने लगा है।

    “यह बातचीत का एक नया तरीका है लेकिन महिलाओं का रोल पहले भी कई सालों से बनाया जा रहा था। महिला किरदार अब स्क्रीन पर ज़्यादा ज़बरदस्त हो गया है।” 2 स्टेट्स के एक्टर ने कहा। उन्होंने आगे कहा, “सब वीमेन ओरिएंटेड फ़िल्मों के बारे में पूछते रहते हैं। मैं इसे इस तरह बोलना चाहूँगा कि अभिनेत्रियों के लिए अच्छे किरदार लिखे जा रहे हैं ना कि वीमेन ओरिएंटेड फिल्में बन रही हैं।

    अर्जुन ने भी अपना हाथ राइटिंग में अजमाया था क्योंकि इससे पहले वह एक डायरेक्टर बनना चाहते थे। लेकिन जैसे उन्हें यह एहसास हुआ कि वह इसमें अच्छे नहीं है, वह फिर से इसमें नहीं घुसे। ‘मी, मिया, मल्टीपल’ बुक जिसे देबाशीष इरेंगबम ने लिखा है की लॉन्च की साइडलाइन के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, “ हमारी इंडस्ट्री को अब जाकर अच्छे राइटर्स की कीमत पता चली है। एक ज़माना था जब चीज़े खत्म होने लगी थी, हमने सिनेमा में मसाला डालने की कोशिश की और बहुत चीज़े उलजुलूल भी हुईं। लेकिन अब मुझे दिख रहा है बहुत कुछ बदल गया है।”

    आजकल अभिनेत्रियों के लिए दिलचस्प रोल्स लिखे जा रहे हैं: अर्जुन कपूर