इनटोलेरेन्स मामले में शाहरुख ने किया आमिर का समर्थन

    इनटोलेरेन्स मामले में शाहरुख ने किया आमिर का समर्थन

    शाहरुख खान ने हाल ही में विवादों में घिरे अपने दोस्त आमिर खान को समर्थन दिया है। कुछ समय पहले असहिष्णुता को लेकर दिए बयानों के चलते शाहरुख़ को भी घेरे में लिया गया था और अब बारी आमिर खान की है। किंग खान का मानना है कि किसी को भी अपनी देशभक्ति साबित करने की जरुरत नहीं है।

    शाहरुख खान ने कहा, "देश के बारे में अच्छा सोचने और करने के अलावा आपको किसी भी और प्रकार से अपनी देश भक्ति साबित करने की आवश्यकता नहीं है। आपको देश की भलाई के लिए काम करना चाहिए। अगर में देश की सहायता उस चीज़ से करता हूँ जिसमें मैं अच्छा हूँ तो मेरे देश को उससे फायदा होगा। पर अगर मैं इसको लेकर भ्रष्ट और रीजनल हूँ तो मैं अपने देश को नुक़साम पहुंचा रहा हूँ।"

    ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के स्टार का मानना है कि सोशल मीडिया पर लोगों के लिए जनरल स्टेटमेंट्स भी बड़े बन जाते हैं। उन्होंने कहा, "ट्विटर और सोशल मीडिया में बोलने की आज़ादी है तो लोग गंभीर कदम उठा लेते हैं। वे अपमानजनक चीज़े करते हैं।" 

    इनटोलेरेन्स मामले में शाहरुख ने किया आमिर का समर्थन

    Source: dnaindia.com