12 मिनट के डायलाग पर आखिर क्या है कार्तिक आर्यन की प्रतिक्रिया

    12 मिनट के डायलाग पर आखिर क्या है कार्तिक आर्यन की प्रतिक्रिया

    'प्यार का पंचनामा' को एक कल्ट क्लासिक फिल्म कहा जाता है और फिल्म में रजत के रूप में कार्तिक आर्यन द्वारा बोला गया 5 मिनट का डायलाग फिल्म का सबसे अच्छा भाग माना जाता है जो कि लड़के और लड़कियों की असमानता पर आधारित है। फिल्म के सीक्वल 'प्यार का पंचनामा 2' के साथ निर्माताओं ने डबल फन और एंटरटेनमेंट के साथ वापसी की है। ऑरिजिनल  फिल्म से अलग इस बार 'प्यार का पंचनामा 2' में 12 मिनट का डायलाग है जो कि गोगो ने बोलकर फिल्म में चार चाँद लगा दिए हैं। कार्तिक ने शेयर किया कि उन्होंने किस प्रकार डायलाग की तैयारी की और वे कितने प्रेशर में थे। 

    कार्तिक ने कहा, "यह मोनोलॉग वायरल हो चुका है और इसे ऑडियंस द्वारा स्टैंडिंग ओवेशन, हूटिंग और तालियां मिली हैं। यह 12 मिनट का 12 पेज लम्बा शॉट था। यह बोलने के लिए मुझे लगभग 6 दिन तक प्रैक्टिस करनी पड़ी, 5 रातों तक मैं सोया नहीं और यह सात- आठ टेक के बाद हुआ।"

    उन्होंने आगे कहा, "मैं दिन के समय में फिल्म के बाकी के सीन शूट करता था और घर वापस जाते वक्त कार ड्राइव करते हुए मोनोलॉग सुनता था जो कि मैने रिकॉर्ड किया था। यह शुरुवात में कठिन था पर धीरे धीरे आसान लगने लगा क्योंकि मेरे दिमाग में सबकुछ था।" फिल्म के रिलीज़ होने के साथ ही यह डायलाग वायरल हो गया था।    

    12 मिनट के डायलाग पर आखिर क्या है कार्तिक आर्यन की प्रतिक्रिया