रणवीर सिंह ने अनिल कपूर से सीखी बातचीत करने की कला

    रणवीर सिंह ने अनिल कपूर से सीखी बातचीत करने की कला

    ‘दिल धड़कने दो’ में एक साथ काम कर चुके एक्टर रणवीर सिंह और अनिल कपूर की भले ही ऑन स्क्रीन ना बनी हो पर दोनों कलाकारों के ऑफ स्क्रीन काफी अच्छे सम्बन्ध है। अभिनेताओं का समान सेंस ऑफ़ ह्यूमर दोनों की दोस्ती और सपोर्ट के बांड में इज़ाफ़े का एक कारण है। बॉलीवुड के यह जोशीला कलाकार जिसने पहले भी अनिल कपूर का भक्त होने की बात कही थी, ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने बातचीत करने की कला अनिल कपूर से सीखी है। 

    मुंबई मिरर के अनुसार बॉलीवुड स्टार ने कहा, "इसका अर्थ कैमरा के लिए अपनी एनर्जी बचाना होता है। फिल्म के दौरान परफेक्ट परफॉरमेंस मेन्टेन करनी पड़ती है। मैने शॉट के बीच में पीठ के बल लेट कर आँखे बंद कर आराम करने की प्रैक्टिस करना शुरू किया है। मैं अपने हेडफोन्स लगता हूँ, अपने मूड के हिसाब से म्यूजिक सुनता हूँ और शरीर को स्थिर कर शवासन अवस्था में रहता हूँ।" 

    रणवीर ने बताया कि उन्होंने इसी तकनीक का उपयोग उनकी आने वाली फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के सेट पर भी किया था। ‘गुंडे’ के स्टार ने कहा, "इस तकनीक ने मुझे मेरी एनर्जी बैंक को बचाने में और कैमरा के शुरू होते ही उसे सही तरीके से चैनल करने में बहुत मदत की है।" उन्होंने आगे बताया कि वे शॉट के बीच में किसी से बातचीत नहीं करते और अपने दिमाग को आराम देना पसंद करते हैं। 

    रणवीर सिंह ने अनिल कपूर से सीखी बातचीत करने की कला

    Source: biscoot.com