सलमान खान की फिल्म 'भारत' में जैकी श्रॉफ की एंट्री, निभाएंगे ये बड़ा किरदार !
- बॉलीवुड ख़बरें
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra
सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है और नए लोगों के जुड़ने से ये फिल्म दिन-ब-दिन बड़ी होती जा रही है। सलमान की इस ज़बरदस्त फिल्म में एक और नई एंट्री हुई है और ये किरदार ‘भारत’ में बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। बॉलीवुड के बिंदास एक्टर जैकी श्रॉफ अब सलमान खान की ‘भारत’ में नज़र आएंगे।

इस खबर को कन्फर्म करते हुए ‘भारत’ के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर ने कहा कि वो काफी लम्बे समय से जैकी के साथ काम करना चाहते थे। उन्होंने यह भी बताया कि जैकी ‘भारत’ में सलमान के पिता का रोल निभाएंगे। आपको बता दें कि सलमान की इस फिल्म में कैटरीना कैफ, तब्बू और दिशा पटनी भी काम कर रहे हैं। इस फिल्म पहला शिड्यूल मुंबई में शूट किया गया और हाल ही में ‘भारत’ की टीम माल्टा में शूट कर के वापिस लौटी है। माल्टा में सलमान के साथ कैटरीना और नोरा फतेही ने फिल्म की शूटिंग की।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें