जजमेंटल है क्या बॉक्स ऑफिस: दूसरे दिन चला कंगना और राजकुमार का जादू, फिल्म ने कमाए इतने करोड़ !
- बॉलीवुड ख़बरें
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas
कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल रह रही है। ये फिल्म ना सिर्फ ऑडियंस को बल्कि क्रिटिक्स को खूब पसंद आ रही हैं। वहीं अगर फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करे तो कल खुद फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के पहले दिन की कमाई 5.40 करोड बताई थी। वहीं अब दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है। फिल्म क्रिटिक जोगिंदर टूटेजा ने ट्वीट कर फिल्म की कमाई 8.02 बताई है। मतलब फिल्म ने 2 दिनों में कुल 13.42 करोड़ कमा लिया हैं।
#JudgementallHaiKya has a superb ~50% jump on day 2, brings in 8.02cr!!
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) July 28, 2019
Total: 13.42 cr
All set to be a success
Winning hearts!!
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) July 27, 2019
India's most critically acclaimed thriller #JudgementallHaiKya Collects Rs.5.40 crore on the first day!@KanganaTeam
@RajkummarRao@RuchikaaKapoor
@ShaaileshRSingh
@pkovelamudi
@KanikaDhillon
@ZeeMusicCompany
@Karmamediaentpic.twitter.com/wJx6U7R7MI
बता दें, ये एक सस्पेंस से भरी थ्रिलर फिल्म है जो ऑडियंस को खूब पसंद आ रही है। फिल्म में कंगना बॉबी नाम की एक वॉयस आर्टिस्ट का किरदार निभा रही हैं। वहीं राजकुमार केशव के करैक्टर में नज़र आ रहे हैं। एकता कपूर के प्रोडक्शन तले बनी इस फिल्म को प्रकाश कोवेलामुदी ने डायरेक्ट किया है। उम्मीद की जा रही है इस वीकेंड फिल्म धमाकेदार कमाई करेगी।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें