कभी ख़ुशी कभी के गाने बोले चूड़ियां ने बनाया ये रिकॉर्ड, भावुक हुए करण जौहर !
- बॉलीवुड ख़बरें
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas
2001 में आई फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम एक आइकॉनिक फिल्म मानी जाती है। एक फैमिली ड्रामा फिल्म जिसे करण जौहर ने डायरेक्ट किया था। अब इसके रिलीज़ होने के इतने साल बाद फिल्म के गाने के नाम रिकॉर्ड बना है। वैसे तो इस फिल्म में सारे ही गाने अच्छे थे और खूब पसंद किये गए थे। लेकिन फिल्म के गाने बोले चूड़ियाँ के नाम यूट्यूब पर 400 मिलियन बार देखे जाने का नया रिकॉर्ड बना है।
इस खबर को करण ने सोशल मीडिया के जरिये बताया। इस गाने को लेकर करण इमोशनल हो गए और इस गाने को जिंदगी का सबसे यादगार बताया।
Most memorable song of my career! My first working opportunity with the LEGEND @SrBachchan ( literally fainted with nervousness) and the coming together of such incredible talent! @iamsrk@iHrithik@KajolAtUN#Jayabachchan#bebo choreographed by the one and only @TheFarahKhanhttps://t.co/upVuYtPw0A
— Karan Johar (@karanjohar) July 22, 2019
बता दे, इस एक गाने में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट साथ थी। अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख़ खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर। सभी इस गाने का हिस्सा थे। वैसे ये गाना इतना पॉपुलर था कि आज भी शादी ब्याह में ये गाना बजाया जाता है। ये वो पहली फिल्म थी जिसमें करण जौहर ने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था। इसके बाद कभी अलविदा ना कहना में।
फ़िलहाल करण अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शन में बन रही फिल्मों पर फोकस कर रहे हैं।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें