आलिया-वरुण की फिल्म कलंक की अनदेखी तस्वीरें देखकर आप अभी ये फिल्म देखना चाहेंगे !
जब से करण जौहर की फिल्म कलंक के फर्स्ट लुक्स आये हैं सभी इस फिल्म को देखने को बेताब हो गये हैं। वरुण धवन से लेकर माधुरी दीक्षित तक के पोस्टर्स रिलीज़ करके मेकर्स ने सभी किरदारों का परिचय जनता से करवाया था और इन सभी को खूब पसंद भी किया गया। इन पोस्टरों से साफ है कि हर किरदार को बहुत सोच समझकर बनाया गया है और अच्छे से गढ़ा गया है।
अब इस फिल्म के नए लुक्स सामने आये हैं, जिसमें आप सभी किरदारों को कुछ ना कुछ करते देख सकते हैं। इस फिल्म की कहानी 1940 के समय की है। आब इन नयी तस्वीरों में शर्ट के बिना खड़े वरुण धवन, पुराने ज़माने के बाज़ार में खड़े आदित्य रॉय कपूर, बहुत अदा के साथ पोज़ करती माधुरी दीक्षित, सीढ़ियाँ चढ़ती आलिया, बालकनी से देखती सोनाक्षी सिन्हा और गाड़ी में परेशान बैठे संजय दत्त को देखेंगे।
देखिये ये सभी तस्वीरें यहाँ -
इस फिल्म को डायरेक्टर अभिषेक वर्मन ने बनाया और करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। कलंक, 17 अप्रैल 2019 को रिलीज़ होगी।