पत्रकार से विवाद पर कंगना ने तोड़ी चुप्पी, कहा मेरा मजाक बनाओ शहीद का नहीं !

    पत्रकार से विवाद पर कंगना ने तोड़ी चुप्पी !

    पत्रकार से विवाद पर कंगना ने तोड़ी चुप्पी, कहा मेरा मजाक बनाओ शहीद का नहीं !

    कंगना रनौत और मीडिया के बीच छिड़ी जंग बढ़ती ही जा रही है। एक तरफ कंगना अपने बुरे व्यवहार के लिए पत्रकार से माफ़ी मांगने के लिए तैयार नहीं। वहीं दूसरी तरफ एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड ने कंगना रनौत को बायकॉट कर दिया है। अब इस मामले में कंगना ने IANS के सामने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

    कंगना ने कहा- जब से मैंने बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स फिर चाहे ऋतिक रोशन, करण जौहर और अन्य सितारों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है। तभी से मुंबई मीडिया के एक तबके ने मेरे खिलाफ मोर्चा खोला लिया है। पिछले 3 सालों से हर रोज़ मेरे खिलाफ बुरी स्टोरीज लिखी जा रही हैं। मैं तंग हो गई थी। उस दिन जो हुआ बस वो एक रिएक्शन था जो पिछले इतने समय से मेरे खिलाफ कहा या लिखा जा रहा है। मैंने मीडिया में अच्छी इज्जत कमाई है। यहाँ तक कि मीडिया में मेरे कुछ बहुत अच्छे दोस्त और सलाहकार हैं।

    पत्रकार से विवाद पर कंगना ने तोड़ी चुप्पी, कहा मेरा मजाक बनाओ शहीद का नहीं !

    बता दें, ये पूरा मामला कंगना की फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ के सोंग लांच के दौरान शुरू हुआ जहाँ उन्होंने एक पत्रकार को उनकी फिल्म मणिकर्णिका के खिलाफ लिखने के लिए खरी-खोटी सुने थी। इस विवाद के बाद एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड ने कंगना से माफ़ी मांगने को कहा था जिसके लिए उन्होंने साफ मना कर दिया।

    पत्रकार से विवाद पर कंगना ने तोड़ी चुप्पी, कहा मेरा मजाक बनाओ शहीद का नहीं !

    अब कंगना सामने आई हैं और उन्होंने अपनी सफाई में कहा है कि वो अपना मजाक बर्दाश कर सकती हैं। लेकिन देश के लिए शहीद हुई झाँसी की रानी का मजाक नहीं। उन्होंने ये भी कहा कि अगर वो ये किरदार नहीं भी निभाती तो भी उन्हें उतना ही बुरा लगता। अब कंगना की सफाई के बाद देखना होता है एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड से क्या जवाब आता है। क्या कंगना माफ़ी मांगेंगी या पत्रकारों को कंगना के सामने झुकना पड़ेगा।