करण जौहर का ऐलान, कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक में लीड रोल निभाएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा !

    करण जौहर का ऐलान, कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक में लीड रोल निभाएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा !

    बॉलीवुड में बायोपिक का दौर चल रहा है। क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' से लेकर 'ओमेर्टा' तक कई बायोपिक्स बॉलीवुड में रिलीज हो चुकी हैं और इनमें से कई सफल भी रही हैं। फिलहाल एक्टर संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। तो वहीं करण जौहर ने एक और बायोपिक का ऐलान कर दिया है।

    करण जौहर कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य किरदार में नज़र आयेंगे। इस बात की जानकारी करण जौहर ने ट्वीट करके दी। करण जौहर ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘टाइम टू रिलीव-ये दिल मांगे मोर.. धर्मा प्रोडक्शन और सब्बीर बॉक्सवाला एक साथ मिलकर कारगिल वॉर के हीरो विक्रम बत्रा की बायोपिक को पेश करेंगे। फिल्म को विष्णु प्रधान डायरेक्ट करेंगे और सिद्धार्थ मल्होत्रा इसमें मुख्य किरदार निभायेंगे। फिल्म का लेखन संदीप श्रीवास्तव करेंगे।’

    बता दें कि विक्रम बत्रा का ‘ये दिल मांगे मोर’ डायलॉग बहुत फेमस था। अक्सर किसी चोटी पर फतह हासिल करने के बाद वे यही कहा करते थे। फिल्म के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ ने बताया, 'यह मेरी पहली पहली बायोपिक फिल्म है और मैं बहुत ही उत्साहित हूं। क्योंकि फिल्म में मेरा डबल रोल होगा तो हम प्लान कर रहे हैं कि इसे कैसे फिल्माना है। कैप्टन विक्रम की कहानी ने कई लोगों को प्रभावित किया है। इसलिए उनकी कहानी को सभी तक पहुंचाना जरूरी है।'

    करण जौहर का ऐलान, कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक में लीड रोल निभाएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा !

    आपको बता दें कि कारगिल युद्ध में कैप्टन विक्रम बत्रा 7 जुलाई 1999 को शहीद हुए थे। कारगिल के पांच सबसे इंपॉर्टेंट पॉइंट जीतने में कैप्टन विक्रम बत्रा ने अहम रोल निभाया था। उन्हें शहीद होने के बाद परमवीर चक्र से नवाजा गया।