करीना कपूर और अक्षय कुमार की जोड़ी 9 साल बाद इस फिल्म में दिखेगी साथ !
- बॉलीवुड ख़बरें
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra
करीना कपूर और अक्षय कुमार की जोड़ी ने अब तक 7 फिल्मों में साथ काम किया है और जब भी ये दोनों स्क्रीन पर साथ नज़र आए हैं, लोगों ने इनकी जोड़ी को बहुत पसंद किया है। अब ये हिट जोड़ी एक बार फिर दर्शकों के सामने आने वाली है। करण जौहर की अगली फिल्म के लिए करीना कपूर के पति के किरदार के लिए अक्षय कुमार का नाम फाइनल किया गया है। हमने आपको बताया था कि करण जौहर अपनी अगली फिल्म के लिए करीना कपूर को ले चुके हैं और करीना के अपोज़िट पहले यंग एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम पर विचार किया जा रहा था।

लेकिन फिर करण को लगा कि करीना के पति के किरदार के लिए सिद्धार्थ जैसे यंग एक्टर को लेना ठीक नहीं रहेगा और सिद्धार्थ के हाथ से ये फिल्म चली गई। अब इसी रोल के लिए अक्षय कुमार का नाम फाइनल किया गया है। आपको बता दें कि इस फिल्म में करीना और अक्षय एक शादीशुदा कपल होंगे जो बच्चा प्लान करते दिखेंगे। इस फिल्म में दो कपल होंगे, एक शादीशुदा और एक यंग कपल को प्यार में दिखाया जाएगा। यंग कपल के लिए कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर का नाम लगभग तय है। इस साल के अंत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी और यह अगले साल रिलीज़ होगी।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें