'पद्मावत' के गाने पर डांस करने पर करणी सेना ने स्कूल में किया हंगामा !

    'पद्मावत' के गाने पर डांस करने पर करणी सेना ने स्कूल में किया हंगामा  !

    फिल्म ‘पद्मावत’ के गाने पर एक छात्रा के डांस करने की वजह से मध्यप्रदेश के एक स्कूल में कुछ लोगों ने आगजनी कर दी। मध्यप्रदेश के सेंट पॉल स्कूल के एनुअल डे सेलिब्रेशन के दौरान एक छात्रा ने ‘पदमावत’ फिल्म के गाने ‘घूमर’ पर परफॉर्म किया और इस परफॉरमेंस के तीन-चार घंटे बाद स्कूल में 20-25 लोगों की भीड़ जुट गई।

    जावरा पुलिस स्टेशन के इंचार्ज एम पी परिहार ने बताया कि भीड़ ने ‘करणी सेना’ के समर्थन में नारे लगते हुआ स्कूल में आगजनी की। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है और बाकी लोगों की तलाश जारी है। 

    'पद्मावत' के गाने पर डांस करने पर करणी सेना ने स्कूल में किया हंगामा  !

    बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ को कुछ बदलावों के साथ सेंसर बोर्ड ने रिलीज़ करने की इजाज़त दे दी है और अब इस फिल्म का नाम 'पद्मावत' होगा। यह फिल्म 25 जनवरी 2018 को देशभर में रिलीज़ के लिए तैयार है। हालांकि राजस्थान सरकार ने फिल्म को राज्य में रिलीज़ न करने का फैसला किया है।

    राजस्थान में राजपूतों के हितों को संभालने का दावा करने वाली एक संस्था ‘करणी सेना’ शुरू से ही इस फिल्म को रिलीज़ किए जाने के पक्ष में नहीं है। ‘करणी सेना’ के विजेंदर सिंह ने हाल ही में कहा था कि करणी सेना का एक प्रतिनिधि दल प्रधानमन्त्री से मिलेगा और उनसे यह मांग करेगा कि देशभर में इस फिल्म की रिलीज़ पर पाबंदी लगाई जाए। अगर इसके बाद भी यह फिल्म रिलीज़ होती है तो क्षत्रिय समाज की महिलाएं 24 जनवरी को ‘जोहर’ करेंगी।

    राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया भी इस फिल्म को रिलीज़ नहीं होने देना चाहतीं। वो अपने बयान में पहले ही यह कह चुकी हैं कि रानी पद्मिनी का बलिदान राजस्थान के लिए गर्व और सम्मान की बात है और हम अपने सम्मान को बर्बाद नहीं होने देंगे।