फरहान अख्तर ने स्कूल बस पर हमला करने वाली करणी सेना को बताया आतंकवादी !

    फरहान अख्तर ने स्कूल बस पर हमला करने वाली करणी सेना को बताया आतंकवादी !

    फिल्म ‘पद्मावत’ का विरोध कर रही करणी सेना की गुंडागर्दी ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है। ‘पद्मावत’ के विरोध के नाम पर गुंडागर्दी की सारी हदें पार करते हुए करणी सेना के लोगों ने हरियाणा के गुरुग्राम में एक स्कूल बस पर हमला कर दिया। इस स्कूल बस में एक दर्जन से ज्यादा छोटे-छोटे बच्चे थे लेकिन करणी सेना के लोगों ने इन्हें भी नहीं बख्शा और स्कूल बस पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए।

    फरहान अख्तर ने स्कूल बस पर हमला करने वाली करणी सेना को बताया आतंकवादी !

    इस घटना का विडियो वायरल हो रहा है और इस विडियो में छोटे-छोटे स्कूली बच्चे बेहद डरे-सहमे नज़र आ रहे हैं। हरियाणा में हुई इस घटना पर सिर्फ आम लोगों और मीडिया में ही रोष नहीं है बल्कि सेलेब्रिटीज भी इस घटना की निंदा करने में लगे हुए हैं। बच्चों की स्कूल बस पर पथराव करने की घटना पर बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने ट्वीट किया, ‘स्कूल बस पर हमला करना विरोध नहीं है। ये आतंकवाद है। और जिन लोगों ने यह किया है वो आतंकवादी हैं। कृपया इन लोगों को आतंकवादी ही कहें।’ 

    मंगलवार को करणी सेना ने अहमदाबाद में हिंसा करते हुए कई सिनेमाघरों और मॉल्स में तोड़-फोड़ करते हुए आग लगा दी थी। राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और उत्तरप्रदेश सहित कई राज्यों में करणी सेना ने आतंक मचा रखा है। करणी सेना की इस हरकत की सब जगह बहुत आलोचना की जा रही है लेकिन करणी सेना को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा और वो लगातार जगह-जगह हिंसा कर रहे हैं। गणतंत्र दिवस के चलते आज देश भर में सुरक्षा व्यवस्था बहुत ही कड़ी है लेकिन आज ही ‘पद्मावत’ फिल्म भी रिलीज़ हो रही है। करणी सेना की हरकतें देखते हुए ये चिंता लगातार बनी हुई है कि क्या ‘पद्मावत’ की रिलीज़ से सुरक्षा व्यवस्था पर कोई खतरा तो नहीं। सुरक्षा व्यवस्था में लगी पुलिस और सेना पर आज पूरे दिन दबाव रहेगा।