आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 को मिली करणी सेना की धमकी, कहा फिल्म चलने नहीं देंगे !

    आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 को मिली करणी सेना की धमकी !

    आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 को मिली करणी सेना की धमकी, कहा फिल्म चलने नहीं देंगे !

    आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 के ट्रेलर के सामने आते ही लगातार फिल्म का विरोध किया जा रहा है। पहले इस फिल्म का विरोध परशुराम सेना और ब्राह्मण समाज के लोग ग्रुप में कर रहे थे, लेकिन अब इस विरोध में करणी सेना भी शामिल हो गई है। करणी सेना की तरफ से लगातार फिल्म की टीम और मेकर्स को धमकी मिल रही है। इन समूह की तरफ से फिल्म की रिलीज़ रोकने की मांग की गई है। जबकि फिल्म को पहले ही CBFC की तरफ से रिलीज़ की अनुमति दी जा चुकी है।

    करणी सेना की तरफ से कहा जा रहा है कि अगर ये फिल्म रिलीज़ हुई तो वो चलने नहीं देंगे। उनके हिसाब से फिल्म में ब्राह्मण और राजपूतों को गलत तरीके से दिखाया गया है जिससे उनकी छवि धूमिल हो सकती है।

    जाति पर बात करने वाली इस फिल्म में कई अहम् मुद्दे उठाये गए हैं जिसका विरोध किया जा रहा है। फिल्म के विरोध में लखनऊ में भी खूब हंगामा हुआ था। इस मामले पर बात करते हुए फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने बताया कि लोग बेवजह इसपर विवाद खड़ा कर रहे हैं। फिल्म को टारगेट करना सही नहीं है। वहीं आयुष्मान खुराना ने भी अपने एक इंटरव्यू में कि इस फिल्म का विरोध करने वाले लोग अपना वक़्त बर्बाद कर रहे हैं। सही गलत का फैसला करने के लिए उन्हें फिल्म देखनी चाहिए।

    वैसे बता दें, करणी सेना ने दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत को लेकर भी खूब बवाल किया था। पुलिस प्रोटेक्शन के बाद फिल्म रिलीज़ की गई थी। अब देखना होगा कि ये मामला यहीं शांत होता है या कोर्ट तक पहुँचता है।