कसौटी ज़िन्दगी के एक्टर्स पार्थ और एरिका ने जमकर मनाया को-स्टार शुभावी का जन्मदिन !
एकता कपूर के सीरियल कसौटी ज़िन्दगी की में अनुराग की माँ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शुभावी चोकसी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। उनके इस ख़ास दिन को और खास बनाने के लिए उनके को-स्टार्स पार्थ साम्थान, एरिका फ़र्नांडिज़ और पूजा बनर्जी ने शुभावी के दिन को बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सभी स्टार्स ने मिलकर शुभावी के साथ तस्वीरें खिंचाई और उनके लिए केक लाये। देखिये तस्वीरें और विडियो -
Updated: February 13, 2019 02:41 PM IST
Please Subscribe us OnGoogle News