'लव सोनिया' को मिला यूनाइटेड नेशन्स से स्पेशल स्क्रीनिंग का स्पेशल इनविटेशन !

    'लव सोनिया' को मिला यूनाइटेड नेशन्स से स्पेशल स्क्रीनिंग का स्पेशल इनविटेशन !

    ‘लव सोनिया’ पहली ऐसी भारतीय फिल्म बन गई है जिसे संयुक्त राष्ट्र ने स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए इनवाईट किया है। ड्रग्स, क्राइम और मानव तस्करी के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की संस्था ‘अपने आप वीमेन वर्ल्डवाइड’, अपने ऑफिस में ‘लव सोनिया’ की स्पेशल स्क्रीनिंग करवाएगी। आपको बता दें कि ‘लव सोनिया’14 सितंबर 2018 को रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म को हर तरफ से तारीफें मिलीं। हालांकि बॉक्स-ऑफिस पर ये फिल्म कुछ बहुत बड़ा कमाल नहीं कर पाई, क्योंकि इसके साथ अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मनमर्ज़ियां’ रिलीज़ हुई थी। 

    ‘लव सोनिया’ एक लड़की सोनिया की कहानी है, जिसका गरीब बाप पैसे की कमी के चलते उसकी बड़ी बहन को, गांव के ज़मींदार के हाथों बेच देता है। ज़मींदार, अपनी एक एजेंट के ज़रिए सोनिया की बहन को मुंबई भेज देता है, जहां उसे देह-व्यापर में धकेल दिया जाता है। अपनी बहन के लिए परेशान सोनिया ज़मींदार के यहां जा पहुँचती है और कई सारे भयानक घटनाक्रमों से होते हुए वो भी वेश्यावृत्ति में फंस जाती है। ‘लव सोनिया’ में डेब्यू कर रही टीवी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने लीड रोल निभाया है। फिल्म में उनके साथ मनोज बाजपाई, राजकुमार राव, ऋचा चड्ढा और आदिल हुसैन जैसे बेहतरीन कलाकार हैं।