कैलेंडर गर्ल्स पर बोले मधुर भंडारकर

    कैलेंडर गर्ल्स पर बोले मधुर भंडारकर

    हीरोइन, पेज 3 और फैशन जैसी इंडस्ट्री ड्रिवेन फिल्म के लिए मशहूर निर्देशक मधुर भंडारकर ने बताया कि उनकी अगली फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' थोड़ी अलग है। निर्देशक फिल्म को ऑरिजिनल और ऑथेंटिक रखना चाहते थे इसलिए उन्होंने किसी स्थापित अभिनेत्री को कास्ट नहीं किया। कैलेंडर गर्ल्स' 25 सितम्वर को रिलीज़ होगी और इसे खुद मधुर भंडारकर और संगीता अहीर ने प्रड्यूस किया है। 

    मधुर ने कहा, "कैलेंडर गर्ल्स ना तो मेरी पुरानी हिट फिल्म फैशन का एक्सटेंशन है और ना ही इससे समान है, क्योंकि इन लड़कियों ने जिन परेशानियों का सामना किया है वह मॉडल्स से अलग है जिनकी ब्रांड वैल्यू कैलेंडर गर्ल्स की तुलना में ज्यादा समय तक रहती है।" एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान डायरेक्टर ने  बात करते हुए कहा, "कैलेंडर गर्ल्स ने मुझे इस चीज़ पर आकर्षित किया कि वे बस 365 दिनों के लिए ब्रांड होते हैं। वह इंटरेस्टिंग था और फिर मुझे लगा कि इसपर फिल्म क्यों नहीं बन सकती और इस प्रकार यह सब शुरू हुआ। फिल्म का स्टोरी आईडिया विजय माल्या के कैलेंडर की ख़ूबसूरत कैलेंडर गर्ल्स देखते हुए आया। मुझे एहसास हुआ कि कैलेंडर बनने के बाद उनका क्या होता है.. उसके बाद वे गायब हो जाती हैं। वे कहाँ जाती हैं, क्या करती हैं.. इन सभी सवालों ने मुझे आकर्षित किया।"

    फिल्म की कास्ट को लेकर उन्होंने अपने विचार शेयर करते हुए कहा, "स्टोरी न्यूकमर्स की डिमांड कर रही थी न कि किसी स्थापित हीरोइन की, नहीं तो असा लगता कि की चीज़ें बनाई गई हैं। मैं एक स्टोरी टेलर हूँ न कि कोई कमर्शियल फिल्म मेकर, रीयलिस्टिक फिल्म मेकर हूँ। सौभाग्य से मुझे बॉक्स ऑफिस सफलता के साथ क्रिटिकल एक्लेम और कभी कभी नेशनल अवार्ड भी मिला है। मैं अपने स्पेस में खुश हूँ। मैं 100 करोड़ का फिल्म मेकर नहीं हूँ। मैं जो करता हूँ उसके साथ खुश हूँ। किसी को भी उस फील्ड में काम करना चाहिए जिसमे वह कम्फ़र्टेबल हो। मैं रीयलिस्टिक फ़िल्में बनाने में कम्फ़र्टेबल हूँ।" 

    कैलेंडर गर्ल्स पर बोले मधुर भंडारकर