बॉलीवुड की वाट लगाने वाली हैं कंगना रनौत, कही ये बड़ी बात !

    बॉलीवुड की वाट लगाने वाली हैं कंगना रनौत, कही ये बड़ी बात !

    अपने विवादस्पद बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियां बटोरने वाली कंगना रनौत फिर चर्चा में हैं। पिछले कुछ समय से फिल्म मणिकर्णिका के को डायरेक्टर क्रिश और कंगना के बीच घमासान जारी है। क्रिश ने कहा है कंगना ने अपने किरदार को भव्य बनाने के चक्कर में दूसरों का सीन काटा। हालांकि फिल्म पर लगभग आधा बॉलीवुड चुप्पी साधे हुए है। बॉलीवुड में ऐसा रिवाज रहा है कि किसी की फिल्म रिलीज होने या फिर स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान सेलेब्स ट्वीट कर फिल्म का प्रमोशन करते हैं या खुद फिल्म देखने पहुंचते हैं लेकिन कंगना की फिल्म के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ। बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स ही ऐसे थे जिन्होंने फिल्म में कंगना की एक्टिंग की तारीफ की।

    गुरुवार को मणिकर्णिका की एक और स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कंगना से जब बॉलीवुड की चुप्पी पर सवाल हुआ तो कंगना ने कहा, 'वो लोग मुझे क्या प्रमोट करेंगे। खुद को तो पहले प्रमोट कर लें। मुझे तो कई नेशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं। मुझे किसी की जरूरत नहीं। 31 साल की उम्र में मैंने खुद को साबित कर दिया है।' उन्होंने आगे कहा, 'नेपोटिज्म पर मेरे कमेंट के बाद से इंडस्ट्री के लोग काफी नाराज हो गए थे, जिसके बाद मुझे लगातार दरकिनार किया जा रहा है। कंगना ने आगे ये भी कहा कि वह किसी के पास काम मांगने नहीं जाती हैं और कोई उन्हें काम नहीं देता। उन्होंने कहा झांसी की रानी मेरी चाची तो थी नहीं। यह फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर है। वो जितनी मेरी हैं, उतनी ही सबकी। मैं पूछना चाहती हूं, क्या वो मेरी चाची हैं जो आप सब लोग उन पर कमेंट करने और बात करने से भी डर रहे हैं।'

    बॉलीवुड की वाट लगाने वाली हैं कंगना रनौत, कही ये बड़ी बात !

    कंगना ने बताया कि बॉलीवुड में लोग उनके साथ काम नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा, 'शर्म नहीं आती इन लोगों को। कोई-कोई तो मेरे दादा की उम्र के हैं और मेरे पीछे इतनी बुरी तरह पड़े हुए हैं। मुझे तो इन लोगों के साथ काम ही नहीं करना है। यह बात तो मैं उनके मुंह पर कहती हूं। बॉलिवुड जिस तरह से खिलाफ षड्यंत्र रच रहा है और यह सब गलत हरकत कर रहा है, मैं इन लोगों को यहां-वहां फॉल ऑउट करती रहती थी, जैसे सेक्सिज्म हो या नेपोटिजम हो या फीस की समानता हो, लेकिन अब तो मैं इन लोगों में एक-एक के पीछे पड़ जाऊंगी और मैं इन बॉलिवुड वालों की वाट लगा दूंगी। अब मैं एक-एक को एक्सपोस करूंगी और मैं यह विश्वास दिलाती हूं यह सब लोग मुश्किल में पड़ेंगे।'

    बता दें कि कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 80.95 करोड़ की कमाई कर चुकी है। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई 115 करोड़ के पार पहुंच गई है।