#MeToo कैम्पेन: डायरेक्टर सुभाष कपूर पर आरोपों के चलते, आमिर खान ने छोड़ी उनकी फिल्म 'मुग़ल' !

    #MeToo कैम्पेन: डायरेक्टर सुभाष कपूर पर आरोपों के चलते, आमिर खान ने छोड़ी उनकी फिल्म 'मुग़ल' !

    #MeToo कैम्पेन बॉलीवुड में बहुत बड़ा रूप ले चुका है और जिस किसी पर भी महिलाओं ने सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं, उनपर तुरंत एक्शन लिए जा रहे हैं और लोग उनके साथ काम करने से मना कर रहे हैं। इस मूवमेंट को अब और भी ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है और सुपरस्टार आमिर खान खुद मैदान में उतर आए हैं। दरअसल, आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव की कम्पनी आमिर खान प्रोडक्शन्स, टी-सीरीज के साथ मिलकर गुलशन कुमार की बायोपिक ‘मुग़ल’ पर काम कर रहे थे और इस फिल्म को सुभाष कपूर डायरेक्ट करने वाले थे। 

    सुभाष कपूर ने ‘जॉली एल एल बी’ सीरीज डायरेक्ट की हैं। सुभाश्कापूर पर एक्ट्रेस गीतिका त्यागी ने 2014 में सेक्सुअल हैरासमेंट का आरोप लगाया था। इस केस में सुभाष कपूर गिरफ्तार भी हुए थे, लेकिन उन्हें बेल भी मिल गई थी। गीतिका त्यागी ने बुधवार को ट्वीट कर किरण राव से ये सवाल किया कि एक तरफ ‘मुंबई फिल्म फेस्ट’ अपने आप को उन डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स से दूर कर रहा है जिनपर #MeToo कैम्पेन में आरोप लगे हैं। दूसरी तरफ इस फिल्म फेस्ट की चेयरपर्सन किरण राव के हसबैंड आमिर खान खुद सुभाष कपूर के साथ काम कर रहे हैं, जिनपर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लग चुके हैं। 

    इस विडियो में देखें, जब गीतिका त्यागी ने सुभाष कपूर को मारा था थप्पड़-

    इसके जवाब में आज सुबह आमिर खान ने आज सुबह ट्वीट किया है। ये ट्वीट आमिर खान और किरण राव के हवाले से किया गया है। इस ट्वीट में कहा गया है कि आमिर खान, किरण राव और उनकी कम्पनी आमिर खान प्रोडक्शन्स, किसी भी मामले पर अपना जजमेंट नहीं देना चाहते। लेकिन ये दोनों ऐसे किसी भी व्यक्ति के साथ काम नहीं करेंगे, जिसपर इस तरह के आरोप हैं। ये कहते हुए उन्होंने इस फिल्म से अपनी दूरी बना ली है।