यौन शोषण के आरोपों के बाद अनु मलिक से इंडियन आइडल छोड़ने की हुई मांग?

    यौन शोषण के आरोपों के बाद अनु मलिक से इंडियन आइडल छोड़ने की हुई मांग?

    यौन शोषण के आरोपों के बाद अनु मलिक से इंडियन आइडल छोड़ने की हुई मांग?

    सोनी टीवी पर आने वाले सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 10' के जज अनु मलिक पर पिछले दिनों कई यौन शोषण के आरोप लगे हैं। पिछले कुछ समय में कई महिलाओं ने आगे आकर अनु की हरकतों का ख़ुलासा दुनिया के सामने किया है। अब खबर है कि इन आरोपों के चलते सोनी टीवी वालों ने अनु मलिक से इंडिया आइडल 10 छोड़ने की मांग की है।

    जबसे अनु मलिक के खिलाफ ये आरोप लगने शुरू हुए हैं तभी से चैनल अन्दर ही अन्दर इस बात पर विचार कर रहा था और अब सोनी टीवी ने फैसला किया है कि बॉलीवुड कंपोजर अनु मलिक को शो से बाहर कर दिया जायेगा जबतक उनके ऊपर लगे इल्जामों की जांच पूरी नहीं हो जाती। सूत्रों की माने तो अनु मलिक अब आगे के एपिसोड्स की शूटिंग नहीं करेंगे।

    पिछले हफ्ते सिंगर श्वेता पंडित ने अनु मलिक पर उन्हें 15 साल की उम्र में शोषित करने का इल्ज़ाम लगाया था। ट्विटर पर एक लम्बे पोस्ट के ज़रिये श्वेता ने अनु मलिक की हरकतों का ख़ुलासा किया। उन्होंने सिंगर सोना मोहपात्रा को अनु के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए शुक्रिया कहा और दूसरों महिलाओं से आग्रह किया कि जिन्हें भी अनु ने शोषित किया है, वो आगे आकार आवाज़ उठायें।

    शनिवार को दो और महिलाओं ने अनु मलिक पर इल्ज़ाम लगाते हुए अपनी आप बीती बताई। एक ने कहा कि अनु मलिक ने कथित रूप से उनके शरीर से अपने शरीर को रगड़ा था और जब वो महिला चकित हुई तो अनु ने मांफी मांगी। दूसरी महिला ने इल्ज़ाम लगाया कि उसे इंडियन आइडल 10 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर हिस्सा लेने का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने अनु मलिक की वजह से मना कर दिया। महिला ने ऐसा करने का कारण ये बताया कि अनु ने उसका सात साल पहले यौन शोषण किया था।

    हाल ही में रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' से जुड़ी एक क्रू मेम्बर ने भी इस बात पर बयान दिया है कि अनु मलिक का व्यवहार महिलाओं के प्रति कभी अच्छा नहीं रहा और शो के सीनियर्स को इस बात का पता था लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया। इंडियन आइडल 5 में काम कर चुकी प्रोड्यूसर डैनिका डीसूजा के मुताबिक, 'कोलकाता में उनकी एक साथी, अनु मलिक और एक कैमरामैन के साथ गाड़ी में साउंड बिट्स लेने गयी थीं। जब वे वापस आयीं तो उनके चेहरे का रंग उड़ा हुआ था। पूछने पर उसने बताया कि काम ख़त्म होने के बाद पिछली सीट पर उनके साथ बैठे अनु मलिक ने उनकी जांघ पर हाथ रखा और उन्हें ऊपर तक फील किया। इस बात से वो महिला चौंक गयी थी। गाड़ी में आगे बैठे कैमरामैन को इस बात का कोई अंदाज़ा नहीं था कि पीछे आखिर क्या चल रहा था। काम के सभी लोग उनके ठाकरी होने की बात किया करते थे। लेकिन प्रोडक्शन हाउस के सीनियर लोगों ने कभी उनके बारे में जानने के बाद कुछ नहीं किया।'

    अनु मलिक ने अपने ऊपर लगे सभी इल्जामों को झूठा बताया है। उनके वकील ने स्टेटमेंट देते हुए कहा कि मेरे क्लाइंट पर लगे सभी इल्ज़ाम झूठे और आधारहीन हैं। मेरे क्लाइंट # MeToo मूवमेंट का समर्थन करते हैं लेकिन किसी के चरित्र पर हमला करना गलत है।