#MeToo: अनु मालिक ने अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोप को बताया बेबुनियाद !

    #MeToo: अनु मालिक ने अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोप को बताया बेबुनियाद !

    म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उन पर सिंगर सोना महापात्रा के बाद अब एक और सिंगर श्वेता पंडित ने यौन शोषण के आरोप लगाया है। अब इस मामले में मलिक के वकील का बयान सामने आया है।

    अनु मलिक के वकील ज़ुल्फीकार मेमन ने कहा कि #MeToo मूवमेंट का इस्तेमाल करके उनके क्लाइंट अनु मलिक को बदनाम करने की साज़िश की जा रही है। उन्होंने कहा कि श्वेता पूरी तरह से झूठ बोल रही है। अनु मलिक पूरी तरह से #MeToo मूवमेंट के साथ हैं, लेकिन जिस तरह से इस मूवमेंट का गलत उपयोग किया जा रहा है। वह बिल्कुल भी सही नही हैं। वहीं अनु मलिक ने भी अपने ऊपर लगे इस आरोप से साफ इंकार किया है।

    बता दें कि श्वेता ने अपने साथ हुए यौन शोषण की कहानी ट्विटर पर लिख कर बताई है कि कैसे अनु मलिक ने उनसे काम देने के बाद ‘किस’ की मांग की थी। श्वेता ने आगे लिखा है कि मलिक बहुत ही घटिया इंसान हैं। उन्होंने उसके साथ दुर्व्यवहार उस वक्त किया जब वह हिंदी संगीत इंडस्ट्री में नई-नई आई थी। यह बात वर्ष 2000 की है। बता दें कि श्वेता ने फिल्म 'मोहब्बतें' से बतौर सिंगर अपने करियर की शुरुआत की थी।

    आगे श्वेता ने बताया कि अनु मलिक ने उन्हें अंधेरी के एंपायर स्टूडियो में बुलाया था। वहां उन्होंने बिना म्यूजिक के गाना गाने को कहा। उस समय मैंने 'हर दिल जो प्यार करेगा' गाना गया। इसके बाद मलिक ने कहा कि वह मुझे यह गाना सुनिधि और शान के साथ देंगे लेकिन उसके साथ ही उन्होंने मुझे किस करने को कहा। श्वेता ने लिखा कि यह सुनकर मैं ठिठक गई। उस वक्त मैं मात्र 15 साल की थी और स्कूल जाती थी। उन्हें मैं अनु अंकल कहती थी।

    सिंगर श्वेता ने लिखा कि इतना ही नहीं अनु मलिक मेरे परिवार को बहुत समय से जानते थे और मेरे पिता को भाई मानते थे। वह पल मेरी जिंदगी का सबसे बुरा पल था। मुझे यकीन है कि अनु मलिक ने कई लड़कियों का शोषण किया गया होगा। मैं उनसे सभी से सामने आकर अपनी आपबीती साझा करने की अपील करती हूँ। खबर है कि सोशल मीडिया के द्वारा संगीतकार समीर अनजान ने भी अनु मलिक पर लगे आरोप को बेबुनियादी बताया है और अनु को सपोर्ट कर रहे हैं