मिलिंद सोमन ने बताई अपनी दशा, कहा लोग मुझे फिल्मों में नहीं लेना चाहते !

    मिलिंद सोमन ने बताई अपनी दशा, कहा लोग मुझे फिल्मों में नहीं लेना चाहते !

    सुपरमॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन आजकल भले ही अब फिल्मों और टीवी पर कम नज़र आते हों लेकिन एक वक्त था जब उनके कई दीवाने हुआ करते थे। टीवी के कैप्टेन व्योम रहे मिलिंद की आज भी कई लड़कियां दीवानी हैं और 50 की उम्र पार करने के बाद भी वे इंडस्ट्री के सबसे फिट इंसान हैं। मिलिंद को साल 2015 में ही आयरनमैन का ख़िताब दिया गया है।

    लेकिन बॉलीवुड में मिलिंद को उतना काम नहीं मिला जितना वो करना चाहते थे। हाल ही में आईएएनएस से बातचीत में मिलिंद ने बताया कि अब फिल्ममेकर्स उन्हें अपनी फिल्मों में साइन नहीं करते। मिलिंद ने कहा, 'कोई भी मुझे फिल्मों में साइन नहीं करना चाहता और यह सच है। मुझे नहीं पता ऐसा क्यों है, लेकिन यही सच्चाई है। कभी-कभी, एकाध बार मेरे पास फिल्म के ऑफर आ जाते हैं और मैं उन्हें साइन कर लेता हूं। मुझे एक्टिंग बहुत पसंद है। इसमें काफी पैसे भी मिलते हैं और कुछ लोगों का मानना है कि मैं एक्टिंग भी अच्छी करता हूं।'

    मिलिंद सोमन ने बताई अपनी दशा, कहा लोग मुझे फिल्मों में नहीं लेना चाहते !

    मिलिंद सोमन ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि लोग मुझे मेनस्ट्रीम का एक्टर नहीं मानते। कमर्शल सिनेमा की दुनिया में न तो मेरा कोई दोस्त है और न ही मेरा किसी से कोई संपर्क या जान-पहचान है। मैं किसी भी नहीं जानता। बल्कि मैं तो फिल्में ही नहीं देखता। शायद यही मुख्य वजह है कि लोग (फिल्ममेकर) मुझे अब फिल्मों में साइन नहीं करते। मैं उन लोगों में से एक हूं, जिसे एक्टिंग करना तो पसंद है मगर फिल्में देखना बिल्कुल पसंद नहीं। मुझे लगता है कि मैं एक साल में ज़्यादा से ज़्यादा 3 ही फिल्में देखता हूं और वे भी सिर्फ सुपरहीरो वाली फिल्में।

    बता दें कि मिलिंद को आखिरी बार साल 2017 में आई सैफ अली खान की फिल्म 'शेफ' में देखा गया था। सिंगर अलीशा चिनॉय के फेमस विडियो 'मेड इन इंडिया' से रातोंरात स्टार बनकर चमके मिलिंद सोमन ने 'भेजा फ्राई', 'डेविड', 'बाजीराव मस्तानी' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।