ये हैं बॉलीवुड के अब तक के सबसे महँगे डिवोर्स !
- बॉलीवुड ख़बरें
- अपडेट:
- लेखक: Surabhi Shukla
हाई प्रोफाइल डिवोर्स के बारे में ये कहा गया है कि ये न सिर्फ़ मीडिया में हेडलाइंस बनाते हैं बल्कि अलग होने वाले पुरुष की जेब पर भी भारी पड़ते हैं। ये उन सेलिब्रिटीज़ के लिए बहुत ही मुश्किल समय होता है क्योंकि उनकी पर्सनल लाइफ दाव पर लगी होती है। लेकिन क्या आपको पता है कि एक डिवोर्स के लिए इन्हें कितना चुकाना पड़ता है। ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक जहाँ उन्होंने शादी के 14 साल बाद अलग होने का फैसला लिया। उस समय सुजैन ने अलग होने के समय जो गुजारा माँगा था वो जानकार आप हैरान हो जायेंगे।
आइये आपको बताते हैं बॉलीवुड के महँगे डिवोर्स के बारे में -
- 1/10
रिया पिल्लई और संजय दत्त
साल 1998 में दोनों लव बर्ड्स अलग हो गये जब रिया को टेनिस प्लेयर लीएंडर पेस से प्यार हो गया। दोनों साल 1998 से 2005 तक साथ रहे और जो रक़म तय हुई थी वो थी 8 करोड़ रुपये और महँगी कार।
- 2/10
आदित्य चोपड़ा और पायल खन्ना
इनकी शादी साल 2001 से 2009 तक चली और ऐसी खबरें हैं कि आदित्य ने पायल को बहुत ज्यादा पैसे दिए। रकम कोर्ट में नहीं बताई गयी और मामला कोर्ट के बाहर सुलझा लिया गया।
- 3/10
प्रभुदेवा और राम्लाथा
प्रभुदेवा ने राम्लाथा से साल 2011 में तलाक ले लिया था। उनके तलाक की रकम जो तय हुई थी उसमें 20 से 25 करोड़ की प्रॉपर्टी, 2 महँगी कारें और 10 लाख रुपये थे।
- 4/10
अनुराग कश्यप और कल्कि केंक्लाव
उस समय काफी हल्ला हुआ जब डायरेक्टर अनुराग ने अपने से उम्र में काफी छोटी कल्कि से शादी कर ली। इनकी शादी 2011 से 2013 तक चली और मामला कोर्ट के बाहर सुलझा लिया गया ।
- 5/10
फरहान अख्तर और अधुना भवानी
शादी के 16 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। प्रत्यक्ष तौर पर फ़रहान ने अधुना को एक मुश्त रक़म के साथ 10,000 स्क्वायर फिट का मुंबई के बैंडस्टैंड में बंगलो दिया जो अधुना की चाहत थी ।
- 6/10
करिश्मा कपूर और संजय कपूर
ये एक हाई प्रोफाइल वेडिंग थी लेकिन ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पायी। साल 2014 में दोनों अलग हो गये। गुजारे के रूप में करिश्मा को संजय के पापा का मुंबई वाला बंगला मिला और करिश्मा ने 7 करोड़ रुपये की डीमांड की।
- 7/10
ऋतिक रोशन और सुजैन खान
13 साल पुराना रिश्ता साल 2013 में ख़त्म हो गया अगर अफवाहों की माने तो सुजैन ने ऋतिक से 400 करोड़ रुपये की मांग की थी मगर मामला 380 करोड़ पर सुलझ गया।
- 8/10
सैफ अली खान और अमृता सिंह
पहले तो दोनों ने अपनी शादी से सबको चौकाया और फिर शादी के 12 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया। तलाक के समय जो मुश्त रक़म तय हुई वो थी 5 करोड़ रुपये। फ़िलहाल सुनने में ये भी आया कि सैफ ने आधी प्रॉपर्टी भी उनके नाम की है।
- 9/10
आमिर खान और रीना दत्ता
साल 1986 से 2000 तक दोनों का रिश्ता चला और इसके बाद दोनों अलग हो गये।हालाँकि तलाक के वक्त आमिर को जो रकम चुकानी पड़ी उसका अभी तक ख़ुलासा नहीं हुआ है।
- 10/10
मलाईका अरोड़ा और अरबाज़ खान
साल 1998 में दोनों की शादी हुई और जुलाई 2017 को दोनों का तलाक हो गया। शादी के 18 साल बाद दोनों अलग हो गये और मलाईका को बेटे की कस्टडी मिल गयी। मलाईका ने अरबाज़ से डाइवोर्स के समय 10 से 15 करोड़ तक की रक़म मांगी थी।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें