लखनऊ के जितेश सिंह देव ने जीता मिस्टर इंडिया व‌र्ल्ड का ख़िताब!

    लखनऊ के जितेश सिंह देव ने जीता मिस्टर इंडिया व‌र्ल्ड का ख़िताब!

    लखनऊ के रहने वाले जितेश सिंह देव ने पीटर इंग्लैंड मिस्टर इंडिया 2017 का खिताब जीत लिया है। इस प्रतियोगिता के पहले रनरअप चंडीगढ़ के अभि खजूरिया और दूसरे रनरअप मुंबई के पवन राव रहे। मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता के फाइनल में 16 प्रतिद्वंद्वी पहुंचे थे। अभिनेत्री कंगना रनौत ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। जितेश अब मिस्टर व‌र्ल्ड प्रतियोगिता में वर्ष 2020 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिताब जीतने के बाद जितेश सिंह ने कहा, 'मैंने खिताब जीतने के बारे में तो नहीं सोचा था, लेकिन मुझे खुद पर विश्वास था। आत्मविश्वास की ताकत आपको हमेशा प्रेरित करती है। जब मेरे नाम की घोषणा हुई तो मैं हैरान रह गया था। मेरे पास कहने को कोई शब्द ही नहीं थे।'

    लखनऊ के जितेश सिंह देव ने जीता मिस्टर इंडिया व‌र्ल्ड का ख़िताब!

    जितेश सिंह ने बताया, 'खिताब जीतने के साथ ही मेरी जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। मिस्टर व‌र्ल्ड की प्रतियोगिता और अधिक कठिन होने वाली है। आज मैं अपनी जीत का जश्न मनाऊंगा, लेकिन कल से एक नई पारी की शुरुआत करूंगा। मुझे कड़ी मेहनत करनी है।'

    प्रतियोगिता का फिनाले बांद्रा फोर्ट में रखा गया था। इस फिनाले में कंगना संग डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा, टेनिस प्लेयर महेश भूपति समेत कई और सेलेब्स शमिल हुए थे। इस प्रतियोगिता में आगे बढ़ने के लिए सभी प्रतियोगियों ने पिछले साल के विजेता और मिस्टर वर्ल्ड 2017 का खिताब जीत चुके रोहित खंडेलवाल से ट्रेनिंग ली थी!