MeToo Movement में तनुश्री दत्ता के केस से छूटे नाना पाटेकर, पुलिस को नहीं मिला कोई सबूत !

    तनुश्री दत्ता के केस से छूटे नाना पाटेकर

    MeToo Movement में तनुश्री दत्ता के केस से छूटे नाना पाटेकर, पुलिस को नहीं मिला कोई सबूत !

    मुंबई के एक कोर्ट को जानकारी देते हुए मुंबई पुलिस ने कहा है कि तनुश्री दत्ता द्वारा दर्ज कराई गई सेक्सुअल हैरेसमेंट के केस में उन्हें, कोई ऐसा सबूत नहीं मिला है जिससे वो नाना पाटेकर को सज़ा दे सकें। डीसीपी परमजीत सिंह ने बताया, ओशिवारा पुलिस स्टेशन ने अँधेरी के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट को ‘बी समरी’ रिपोर्ट सौंपी है। 

    ये रिपोर्ट तब फाइल की जाती है जब पुलिस को आरोपी के खिलाफ चार्जशीट फाइल करने और ट्रायल करने के लिए कोई सबूत नहीं मिलता। तनुश्री दत्ता ने अक्टूबर 2018 में नाना पाटेकर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें उन्होंने नाना पर, 2008 में एक गाने के शूट के दौरान सेक्सुअल हैरेसमेंट और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था।

    दत्ता ने अपनी शिकायत में ये भी कहा था कि गाने की शूटिंग के दौरान नाना ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था, जबकि उन्होंने शूटिंग से पहले ही कह दिया था कि वो कोई भी वल्गर और भद्दा स्टेप नहीं करेंगी।