200 साल बाद हमें केवल सलमान खान की फिल्में ही देखने को मिलेंगी: नसीरुद्दीन शाह!

     200 साल बाद हमें केवल सलमान खान की फिल्में ही देखने को मिलेंगी: नसीरुद्दीन शाह!

    फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग के लिए फेमस नसीरुद्दीन शाह हमेशा मीडिया की चकाचौंध से दूर रहते हैं। हाल ही में नसीर ने आज के समय की फिल्मों के सब्जेक्ट को लेकर कुछ बयान देते हुए कहा है कि मैं नहीं चाहता दर्शक भारतीय सिनेमा को साल 2018 जैसी एक तरह की फिल्में देने वाले सिनेमा की तरह देखें। उन्होंने कहा, 'सिनेमा आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए होता है। समाज के लिए सिनेमा को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी हमारी है। अपने बयान में सलमान का नाम लेने से नसीरुद्दीन,सलमान के फैंस के निशाने पर भी आ सकते है। 

    शाह ने कहा, 'ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनने को मैं अपनी जिम्मेदारी मानता हूं। मेरे सभी गंभीर काम उस दौर का प्रतिनिधित्व करते हैं। सिनेमा हमेशा रहेगा इन फिल्मों को 200 साल बाद भी देखा जा सकता है। लोगों को पता होना चाहिए कि 2018 में भारत किस तरह का था ऐसा न हो कि 200 साल बाद उन्हें केवल सलमान खान की फिल्में ही देखने को मिलें। 

    नसीरूद्दीन शान ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि सिनेमा समाज को नहीं बदल सकता और न ही कोई क्रांति ला सकता सिनेमा शिक्षा का माध्यम है या नहीं इसे लेकर मैं भी कुछ नहीं कह सकता फिल्में अपने दौर के ब्यौरे के रूप में काम कर सकती हैं। यही वजह है कि मैंने  'अ वेडनसडे' और लघु फिल्म 'रोगन जोश' में काम किया।