फेयरनेस प्रोडक्ट को एंडोर्स करने से नवाजुद्दीन सिद्दीकी का इंकार
- बॉलीवुड ख़बरें
- अपडेट:
- लेखक: HT Syndication
नवाजुद्दीन सिद्दीकी इंडस्ट्री के उन चंद कलाकारों में से हैं जिन्होंने यह साबित किया है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सफलता हासिल करने के लिए चेहरा जरूरी नहीं। बजरंगी भाईजान के स्टार का कहना है कि उनके मुताबिक ख़ूबसूरत दिखने के लिए गोरा होना जरुरी नहीं। जब उनसे फेयरनेस प्रोडक्ट एंडोर्स करने को लेकर सवाल किया गया, तब नवाज ने कहा, "फेयरनेस?? नहीं नहीं.... फेयरनेस क्रीम एंडोर्स करने का कोई प्लान नहीं। ख़ूबसूरत दिखने के लिए आपको किसी प्रोडक्ट की जरूरत नहीं। कुछ लोग सुंदरता को मापते हैं.. कि एक पर्टिकुलर रंग के लोग खूबसूरत होते हैं।"
42 वर्षीय अभिनेता ने आगे कहा, "मैं मानता हूँ कि खूबसूरती खुद में होती है। किसी पर दबाव नहीं डाला जा सकता कि अगर आप गोरे हैं तभी आपको सुन्दर कहा जाएगा।यह वेस्ट का कांसेप्ट है जो हमने उनसे लिया है।"
हाल ही में मयूर सूटिंग्स का नया ब्रांड एम्बेसडर चुने जाने के बाद बदलापुर स्टार ने फैशन के बारे में कहा, "फैशन आपके बॉडी टाइप और कम्फर्ट को देखते हुए किया जाए तो ही अच्छा लगता है। यह वह नहीं है जिसके बारे में पर्टिकुलर लोग सुझाव दें।" नवाज़ ने यह भी कहा कि अधिकांश समय वे कैज़ुअल वियर में रहना पसंद करते हैं और सिर्फ फॉर्मल इवेंट के दौरान सूट पहनते हैं।

Source: mid-day.com
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें