नेहा धूपिया के अनुसार बॉलीवुड से आकर्षित होती हैं सुपरमॉडल

    नेहा धूपिया के अनुसार बॉलीवुड से आकर्षित होती हैं सुपरमॉडल

    पूर्व मिस इंडिया नेहा धूपिया का मानना है कि बॉलीवुड, सुपर मॉडल कल्चर को टेक ओवर कर रहा है। मॉडल इंडस्ट्री की चकाचौंद से आकर्षित हो रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें इसमें कोई बुराई नज़र नहीं आती। 

    नेहा ने कहा, "देश से सुपर मॉडल एरा बहुत पहले चला गया था क्योंकि बहुत सी मॉडल को बॉलीवुड का कीड़ा काट जाता है।" आईएएनएस के अनुसार उन्होंने बताया, "बॉलीवुड लम्बे समय तक चलने वाला फ्रूटफुल बिज़नेस है। अगर आप दीपिका (पादुकोण), नरगिस (फाखरी), लिसा (हेडन) को देखें तो यह सब फिल्मों में आना चाहती थीं क्योंकि मॉडल की ग्रोथ सुपर मॉडल तक ही होती है। सुपर मॉडल बनने के बाद प्रोग्रेस धीमी हो जाती है। इस बात से इनकार क्यों करना?"

    एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री ज्वाइन करने  के खुद के निर्णय पर बात करते हुए कहा, "मैं भी मॉडलिंग कर रही थी तब मुझे एहसास हुआ कि अब बस अब मुझे और मॉडल नहीं रहना और फिर मैं वहां गई जहाँ अधिक क्रिएटिव हो सकते हैं। मेरा थिएटर बैकग्राउंड भी था तो हर किसी के पास ऐसा करने का (मॉडलिंग से एक्टिंग में जाने का) अलग कारण होता है।" फ़िलहाल नेहा ‘किंगफिशर सुपर मॉडल 3’ नामक शो का होस्ट और जज के रूप में भाग है। 

    नेहा धूपिया के अनुसार बॉलीवुड से आकर्षित होती हैं सुपरमॉडल

    Source: blog.com