हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों ने की थी अक्षय कुमार की इस हीरोइन के पिता की हत्या !
फिल्म एयरलिफ्ट में अक्षय कुमार की पत्नी का रोल निभा चुकी एक्ट्रेस निमरत कौर उन एक्ट्रेसेज़ में से एक हैं, जिन्होंने पर्दे पर एक मजबूत महिला की छवि को बखूबी उकेरा है। अनुराग कश्यप की फिल्म पेड्लर्स से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली निमरत को इरफ़ान खान के साथ फिल्म लंचबॉक्स में अपने काम के लिए सराहा गया था। निमरत बढ़िया एक्ट्रेस होने के साथ असल जिंदगी में भी काफी मजबूत महिला हैं।
लेकिन कहते हैं न कि हर मज़बूत इन्सान की कहानी में दर्द ज़रूर होता है। ऐसा ही कुछ निमरत के साथ भी है। उन्होंने अपनी निजी ज़िन्दगी में ऐसा दर्द झेला है, जिसके बारे में सोच कर किसी की भी रूह कांप जाए। निमरत के पिता भूपिंदर सिंह, भारतीय आर्मी में मेजर थे और कश्मीर में आतंकवादियों ने उनकी हत्या कर दी थी।
निमरत ने एक बार अपने इंटरव्यू में बताया था कि हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों ने उनके पिता भुपिंदर सिंह की हत्या कर दी थी। निमरत ने बताया कि उनके पिता की ड्यूटी कश्मीर के वेरिनाग इलाके में लगी हुई थी, हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों ने उन्हें किडनैप किया और सात दिन तक टॉर्चर किया। वह कुछ अनुचित मांग कर रहे थे और इन मांगों के पूरे ना होने पर उन्होंने भुपिंदर सिंह की हत्या कर दी थी। ये घटना साल 1994 की है, उस वक्त वह 44 साल के थे।
पिता के जाने के बाद निमरत अपनी मां के साथ नोएडा अपने नाना-नानी के साथ रहने लगी थीं। कुछ दिन बाद उनकी मां ने अपना घर खरीद लिया और दोनों अलग शिफ्ट हो गए। उनकी ये कहानी सुनकर आप खुद ही समझ सकते हैं कि जो लड़की मां के मजबूत साये में पली हो वो खुद कितनी निडर, साहसी और मजबूत होगी।