पाकिस्तान में ईद पर रिलीज़ नहीं होगी सलमान खान की 'रेस 3', जानिए क्यों?

    पाकिस्तान में ईद पर रिलीज़ नहीं होगी सलमान खान की 'रेस 3', जानिए क्यों?

    जहां सलमान खान और उनके फैंस फिल्म 'रेस 3' का इंतज़ार कर रहे हैं वहीं सलमान के पाकिस्तानी फैंस को उनकी फिल्म का ज़्यादा लम्बा इंतज़ार करना पड़ेगा। जी हां, पाकिस्तान की सरकार ने इस त्यौहार के मौके पर भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर देशभर में बैन लगा दिया है। पाकिस्तानी के सूचना और जनसंचार मंत्रालय के नोटिस के मुताबिक ईद के दो दिन पहले से लेकर दो हफ्ते बाद तक कोई भी भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं होगी। तो अगर फिल्म 'रेस 3' के मेकर्स इस फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज़ करना चाहते हैं तो उन्हें दो हफ़्तों का इंतज़ार करना पड़ेगा।

    अगर आप भी सोच रहे हैं कि पाकिस्तान ऐसा क्यों कर रहा है, तो बता दें कि पाकिस्तान के सूचना और जनसंचार मंत्रालय के लेटर के मुताबिक ऐसा पाकिस्तान की लोकल फिल्म इंडस्ट्री का प्रचार करने और उसे पुनर्जीवित करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। इस समय के दौरान किसी भी भारतीय फिल्म या फिर विदेशी फिल्म की स्क्रीनिंग पूरे देश में कहीं नहीं की जाएगी।

    पाकिस्तान में ईद पर रिलीज़ नहीं होगी सलमान खान की 'रेस 3', जानिए क्यों?

    पाकिस्तानी सूचना और जनसंचार मंत्रालय के इस कदम से सभी को बड़ा झटका लगा है। लेकिन ये निर्णय पाकिस्तानी फिल्म के प्रोड्यूसर्स और आर्टिस्ट्स के शिकायत करने पर कि उन्हें भारतीय और हॉलीवुड फिल्मों की वजह से उनकी फिल्मों के लिए प्रतियोगिता बढ़ गयी है, जिसकी वजह से पाकिस्तानी फिल्मों को ज्यादा दर्शक नहीं मिलते। हमें इस बात की ख़ुशी है कि कम से कम 'रेस 3' को फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'पैड मैन' की तरह पाकिस्तान में बैन नहीं किया गया, सिर्फ उसकी डेट आगे बढ़ाई गयी है।