खुद की काबिलियत साबित करने के लिए हॉलीवुड फिल्म करना जरुरी नहीं: नवाजुद्दीन सिद्दीकी

    खुद की काबिलियत साबित करने के लिए हॉलीवुड फिल्म करना जरुरी नहीं: नवाजुद्दीन सिद्दीकी

    जहां एक ओर सारे बॉलीवुड कलाकारों को हॉलीवुड प्रोजेक्ट हासिल करने का चस्का लगा हुआ है वहीँ दूसरी ओर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि वे इंटरनेशनल प्रोजेक्ट की इस दौड़ में शामिल नहीं हैं। बॉलीवुड एक्टर जिन्होंने खुद को इंडस्ट्री में स्थापित कर लिया है, मानते हैं कि हिंदी सिनेमा, वर्ल्ड सिनेमा से कम नहीं है। बजरंगी भाईजान के यह कलाकार अबतक किए अपने काम से खुश हैं। 

    बदलापुर स्टार ने आईएएनएस को बताया, "हमारी सिनेमा, जो हम बना रहे हैं किसी भी प्रकार से वर्ल्ड सिनेमा से कम नहीं है। हम अच्छी फ़िल्में बना रहे हैं जिनकी दुनियां भर में सराहना की जा रही है विशेष रूप से फिल्म फेस्टिवल में। एक्टर के रूप में खुद की काबिलियत साबित करने के लिए हॉलीवुड फिल्म करना जरुरी नहीं।"

    नवाज, जो कि 'लायन' नामक हॉलीवुड प्रोजेक्ट में नज़र आएंगे, ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मुझे हॉलीवुड फ़िल्में करनी चाहिए। अगर मौका मिलता है तो मैं उस बारे में सोचूंगा पर यह करो या मारो की स्थिति नहीं है।"  

    खुद की काबिलियत साबित करने के लिए हॉलीवुड फिल्म करना जरुरी नहीं: नवाजुद्दीन सिद्दीकी