कानूनी पचड़े में फँसी अनुष्का शर्मा, बीएमसी ने भेजा नोटिस !

    कानूनी पचड़े में फँसी अनुष्का शर्मा, बीएमसी ने भेजा नोटिस !

    अनुष्का शर्मा आये दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं, कभी अपनी फिल्म को लेकर तो कभी अपने और विराट कोहली के रिश्तों को लेकर। लेकिन इस बार वो बंबई म्यूनसिपल कॉरपोरेशन (BMC) की तरफ से उन्हें भेजे गए नोटिस को लेकर सुर्ख़ियों में आई हैं। जी हाँ, अनुष्का के पड़ोसियों ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कर उन पर सोसाइटी के नियम कानून तोड़ने का आरोप लगाया है। 

    आपको बता दें अनुष्का अपने परिवार के साथ वर्सोवा स्थित बद्रीनाथ टावर के 20वें फ्लोर पर रहती हैं। उनके पड़ोसी ने शिकायत की है कि अनुष्का ने आने-जाने वाले रास्ते में अवैध इलेक्ट्रिक जंक्शन बक्सा लगवा दिया है जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। उन्होंने इसकी शिकायत फायर ब्रिगेड अधिकारियों से भी की थी। अधिकारियों ने भी इलेक्टिक जंक्शन को अवैध पाया।  जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत BMC से की।

    शिकायत के बाद BMC ने अनुष्का शर्मा को नोटिस भेजा है। जिसमें अवैध रूप से लगे इलेक्ट्रिक जंक्शन को हटाने के लिए कहा गया है और ऐसा नहीं करने पर उन पर कानूनी कार्यवाही करने की बात कही गई है। इस पूरे मामले में अनुष्का के प्रवक्ता ने बताया कि इलेक्टिक जंक्शन सभी नियमों का पालन और सभी से अनुमति लेने के बाद वहाँ लगाया गया है। प्रवक्ता ने ये भी कहा कि पड़ोसी अनुष्का के नाम का सहारा ले कर अपनी पब्लिसिटी कर रहा है। खैर, अनुष्का अपनी फिल्म फिल्लौरी को लेकर पहले ही परेशान थी अब BMC की तरफ से आये इस नोटिस ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी है।