FIR Against Comedian Kapil Sharma - कपिल शर्मा पर एक और एफआईआर दर्ज हुई, उनपर लगे गंभीर आरोप !

     FIR Against Comedian Kapil Sharma - कपिल शर्मा पर एक और एफआईआर दर्ज हुई, उनपर लगे गंभीर आरोप !

    कपिल शर्मा एक बार फिर मुसीबत में घिरे, उन के खिलाफ अदालत के एक आदेश के बाद पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करायी गयी है। अदालत ने यह आदेश कपिल के अंधेरी स्थित बंगले के पास अवैध निर्माण के कारण मैंग्रोव (mangrove) को हुए नुकसान को लेकर दिया है। वर्सोवा पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय कॉमेडियन के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, महाराष्ट्र क्षेत्रीय और शहर नियोजन अधिनियम और भादंसं की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    इससे पहले अंधेरी के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने सामाजिक कार्यकर्ता संतोष दौंडकर की शिकायत पर सुनवाई की और शर्मा और बाकी सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। 

    शिकायतकर्ता की तरफ से अदालत में पेश हुईं अधिवक्ता ने कहा कि न्यायाधीश अमिताभ पंचभाई मैंग्रोव बफर जोन में गैर-कानूनी निर्माण (कथित तौर पर शर्मा द्वारा) संबंधी हमारी दलील से सहमत हुए। इस स्थान पर अतिरिक्त मंजिल जोड़कर उन्होंने गैर-कानूनी निर्माण शुरू कर दिया, जिससे कानून का उल्लंघन होता है। कपिल शर्मा ने सितंबर में एक ट्वीट किया था, जिसके बाद विवाद पैदा हो गया था। शर्मा ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि उपनगरीय अंधेरी के वर्सोवा में अपने घर में निर्माण के लिए बीएमसी के एक अधिकारी ने उनसे पांच लाख रुपये रिश्वत की मांग की।

    लेटेस्ट ख़बरों और अपडेट के लिए फ्री में डाउनलोड करें  Desimartini App !