'पद्मावत' ने तोड़ा 'बाहुबली 2' के बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन का ये रिकॉर्ड !
- बॉलीवुड ख़बरें
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की फिल्म ‘पद्मावत’ रिलीज़ होने के बाद से लगातार बॉक्स-ऑफिस पर धमाल कर रही है। चाहे भारत के बॉक्स ऑफिस की बात करें या फिर विदेशों की, ‘पद्मावत’ की कलेक्शन लगातार नए रिकार्ड्स बना रही है। अपनी रिलीज़ के 19 दिन के अन्दर ही ‘पद्मावत’ ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है। ‘पद्मावत’ ने न्यूज़ीलैंड में फिल्म ‘बाहुबली 2’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है। इसी के साथ ‘पद्मावत’ न्यूज़ीलैंड में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट करते हुए बताया, ‘पद्मावत ने न्यूज़ीलैंड में ‘बाहुबली 2’ के कलेक्शन यूएस डॉलर 588,399 के मुकाबले यूएस डॉलर 614,289 की कमाई कर ली है और न्यूज़ीलैंड में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है।’
#Padmaavat with US$614,289 overtakes #Baahubali2 's US$588,399 at the #NewZealand Box office to become the All-time No.1 Indian Movie in #NZL
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 13, 2018
आपको बता दें कि फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज़ से पहले इसमें दिखाई गई रानी पद्मिनी की छवि को लेकर भारत में काफी बवाल हुआ था। विरोध के चलते इस फिल्म की रिलीज़ डेट काफी बार बदलनी पड़ी थी और आख़िरकार ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज़ हो पाई थी। रिलीज़ के बाद से ही लोग लगातार इस फिल्म की खूब तारीफें कर रहे हैं।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें