विवादों के बावजूद फिल्म 'पद्मावत' ने बनाया दुनिया भर में कमाई का नया रिकॉर्ड !

    विवादों के बावजूद फिल्म 'पद्मावत' ने बनाया दुनिया भर में कमाई का नया रिकॉर्ड !

    रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की फिल्म ‘पद्मावत’ एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्ट की गई ये पीरियड-ड्रामा फिल्म अपनी रिलीज़ के पहले दिन से ही नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। रिलीज़ के एक महीने बाद भी इस फिल्म को लेकर दर्शकों की दीवानगी अभी भी बरकरार है। अब तक ‘पद्मावत’ ने बॉक्स-ऑफिस पर 565 करोड़ रूपए कम लिए हैं और दुनियाभर में सबसे ज़्यादा पैसे कमाने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में सातवें नंबर पर पहुंच गई है। 

    विवादों के बावजूद फिल्म 'पद्मावत' ने बनाया दुनिया भर में कमाई का नया रिकॉर्ड !

    ‘पद्मावत’ से पहले इस लिस्ट में ‘दंगल’, ‘बाहुबली 2’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, ‘पी के’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘सुल्तान’ अपनी जगह बना चुकी हैं। ‘पद्मावत’ ने ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘धूम 3’ जैसी बड़ी फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

    ‘पद्मावत’ की कहानी दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के इर्द-गिर्द घूमती है। चित्तौड़ की रानी पद्मावती के रूप के चर्चे सुनकर खिलजी को रानी पद्मावती से प्यार होने लगता है और वो रानी को पाने के लिए चित्तौड़गढ़ पर आक्रमण कर देता है। चित्तौडगढ़ ये लड़ाई हार जाता है और चित्तौड़ के महाराज महारावल मान सिंह की युद्ध में मृत्यु हो जाती है। खिलजी के कब्ज़े में आने से बचने के लिए रानी पद्मावती और बाकी महिलाएं जौहर कर लेती हैं, इससे खिलजी को युद्ध जीतने के बावजूद खाली हाथ वापिस लौटना पड़ता है। 

    विवादों के बावजूद फिल्म 'पद्मावत' ने बनाया दुनिया भर में कमाई का नया रिकॉर्ड !

    फिल्म में रणवीर सिंह ने खिलजी का किरदार निभाया है और उनकी एक्टिंग की बहुत तारीफ़ हुई है। रानी पद्मावती के रोल में दीपिका पादुकोण और महारावल मां सिंह के किरदार में शाहिद कपूर ने भी बहुत अच्छा काम किया है।