बिना किसी विवाद के पाकिस्तान में रिलीज़ होगी फिल्म 'पद्मावत' !

    बिना किसी विवाद के पाकिस्तान में रिलीज़ होगी फिल्म 'पद्मावत' !

    संजय लीला भंसाली की अबतक की सबसे कंट्रोवर्शियल फिल्म ‘पद्मावत’ विवादों और कोर्ट केसेज़ के बाद आखिरकार आज पूरे भारत में रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर अभी तक जगह-जगह टेंशन बनी हुई है और किसी भी अनहोनी के चांस को ख़त्म करने के लिए सिक्यूरिटी के इंतजाम बहुत टाइट हैं। 

    बिना किसी विवाद के पाकिस्तान में रिलीज़ होगी फिल्म 'पद्मावत' !

    जहां इंडिया में इस फिल्म की रिलीज़ को लेकर भयंकर टेंशन बनी हुई है वहीँ पड़ोसी देश पाकिस्तान में इस फिल्म को रिलीज़ करने की परमिशन बड़े ही आराम से मिल गई है। पाकिस्तान सेंसर बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को रिलीज़ के लिए इजाज़त मिल गई है। पाकिस्तान के केन्द्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के चेयरमैन मोबशिर हसन ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी। हसन ने ट्वीट में लिखा, ‘फिल्म ‘पद्मावत’, जिसमें भारतीय कास्ट और क्रू हैं, को सी बी एफ़ सी ने बिना किसी काट-छांट के ‘U’ सर्टिफिकेट दिया है और पब्लिक को दिखाने के लिए उपयुक्त माना है।’ 

    पाकिस्तान में फिल्म ‘पद्मावत’ के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने बताया कि फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी को नेगेटिव किरदार में दिखाए जाने को लेकर पाकिस्तान में थोड़ी सी हिचकिचाहट थी। पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने फिर क़ायद-ए-आज़म यूनिवर्सिटी में हिस्ट्री के प्रोफ़ेसर वक़ार अली शाह से संपर्क किया। प्रोफेसर शाह ने जब फिल्म से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों की जांच कर ली तब सेंसर बोर्ड नी ‘पद्मावत’ को रिलीज़ करने की परमिशन दी है।