पद्मावत विवाद : फिल्म के विरोध में अहमदाबाद में हिंसा और आगजनी !

    पद्मावत विवाद : फिल्म के विरोध में अहमदाबाद में हिंसा और आगजनी !

    25 जनवरी को रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म 'पद्मावत' का विरोध और भी तेज़ होता जा रहा है। अहमदाबाद में 'पद्मावत' के विरोध ने कल बहुत भद्दी शक्ल ले ली और प्रदर्शनकारियों ने शहर में जगह-जगह आगजनी की। 'पद्मावत' का विरोध करती भीड़ ने अहमदाबाद में तीन दर्जन से ज़्यादा गाड़ियों में आग लगा दी और कई सारे थिएटर्स और मल्टीप्लेक्स में तोड़-फोड़ की। 

    अहमदाबाद के पॉश एरिया मेमनगर और एस जी हाईवे पर मॉल्स में  तोड़-फोड़ की और दुकानों में आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों की हिंसा से निपटने के लिए अहमदाबाद पुलिस को हवाई फायर करने पड़े। अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ए के सिंह ने कहा कि वो शहर में किसी भी प्रकार का हिंसक विरोध नहीं होने देंगे। फिल्म 'पद्मावत' को सुप्रीम कोर्ट ने रिलीज़ की अनुमति देते हुए गुजरात सरकार से कहा था कि फिल्म को सुरक्षित तरीके से रिलीज़ करने की ज़िम्मेदारी उन्हें लेनी होगी। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद गुजरात सरकार ने 10 सिनेमा थिएटर्स और मल्टीप्लेक्सों को सुरक्षा मुहैया कराई थी। आपको बता दें कि फिल्म 'पद्मावत' में दिखाई गई राजपूतों की छवि को लेकर राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात के राजपूतों में बहुत गुस्सा है। 

    पद्मावत विवाद : फिल्म के विरोध में अहमदाबाद में हिंसा और आगजनी !

    इन राज्यों के अलग-अलग राजपूत दल  लगातार इस फिल्म को रिलीज़ न होने देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। ये देखने वाली बात होगी कि क्या इन राज्यों में फील्म 'पद्मावत' रिलीज़ हो पाएगी ? और अगर इन राज्यों में फिल्म रिलीज़ होती है तो इस फिल्म की कमाई का क्या हश्र होगा।