पाकिस्तानी सिंगर मीशा शफ़ी ने एक्टर अली ज़फर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप !

    पाकिस्तानी सिंगर मीशा शफ़ी ने एक्टर अली ज़फर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप !

    पिछले काफ़ी समय से चल रही #MeToo मूवमेंट में दुनियाभर की कई महिलाएं अपने साथ हुए शारीरिक उत्पीड़न के बारे में बात की है। इस मूवमेंट में आम लोगों के साथ-साथ हॉलीवुड, बॉलीवुड और अन्य इंडस्ट्री की महिला कलाकारों ने भी अपनी आप बीती दुनिया को बताई। अब पाकिस्तान की सिंगर मीशा शफ़ी ने भी इस मूवमेंट के तहत आवाज़ उठाते हुए अपने साथ हुए यौन शोषण की बात की है और सिंगर/एक्टर अली ज़फर पर इल्ज़ाम लगाया है। मीशा और अली ने साथ में कई बार काम किया है और ये दोनों एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं।

    पाकिस्तानी सिंगर मीशा शफ़ी ने एक्टर अली ज़फर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप !

    मीशा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट पर अपनी कहानी बताई और लिखा, 'मैं ये बात इसलिए शेयर कर रही हूं क्योंकि मुझे लगता है कि अपने खुदके यौन शोषण की बात बताने से मैं हमारे समाज में चुप रहने की संस्कृति को तोड़ सकती हूं। मैं और समय तक चुप नहीं बैठ सकती #MeToo!

    ट्विटर पर अपनी स्टेटमेंट में मीशा ने लिखा, 'मैं एक से ज़्यादा बार अपने साथी कलाकार अली ज़फर के हाथों यौन शोषण का शिकार हुई हूं। ये तब नहीं हुआ जब मैं छोटी थी, ये तब भी नहीं हुआ जब मैं इंडस्ट्री में नयी आई थी। एक ताकतवर और मेहनती औरत, जो अपने मन की बात कहती है, होने के बावजूद ये मेरे साथ हुआ। ये मेरे साथ तब हुआ जबकि मैं एक दो बच्चों की माँ भी थी।

    आगे बताते हुए मीशा ने बताया, 'ये मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत बुरा वक़्त था। अली वो इन्सान हैं, जिन्हें मैं पिछले काफी समय से जानती हूं और इनके साथ मैंने स्टेज भी शेयर किया है। मैं अली के इस व्यवहार से ऐसा महसूस कर रही हूं जैसे मुझे धोखा दिया गया हो और मुझे पता है कि मैं अकेली नहीं हूं।

    मीशा द्वारा लगाया ये बड़ा इल्ज़ाम अली ज़फर की इमेज को ना केवल पाकिस्तान में खराब करेगा बल्कि भारत में भी इसका बुरा असर होने वाला है। क्योंकि अली ज़फर पाकिस्तान ही नहीं बल्कि भारत में भी फेमस हैं। अली ने आलिया भट्ट की फिल्म 'डियर ज़िन्दगी', कैटरीना की फिल्म 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' आदि में काम किया हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के लिए गाने भी गाये हैं। वहीं मीशा ने बॉलीवुड फिल्म 'भाग मिखा भाग' में काम किया था। इसके अलावा उन्हें पाकिस्तानी कोक स्टूडियो में अपने गानों के लिए जाना जाता है।

    फ़िलहाल अली ज़फर की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है। लेकिन अली के नाम पर सोशल मीडिया में भूचाल ज़रूर आ गया है और मीशा के सपोर्ट में कई लोग खड़े हो गये हैं।