'प्यार का पंचनामा 2' के एसोसिएट डायरेक्टर को आ रही हैं प्रतिदिन 600 कॉल्स

    'प्यार का पंचनामा 2' के एसोसिएट डायरेक्टर को आ रही हैं प्रतिदिन 600 कॉल्स

    “हेलो गोगो डार्लिंग, आप कैसे हो?” इस डायलाग ने फिल्म के लोखंडवाला एसोसिएट डायरेक्टर राहुल मोदी को उत्तेजित कर दिया है। कार्तिक द्वारा मोदी के नंबर का इस्तेमाल करने वाला यह हास्यपूर्ण डायलाग निर्देशक के लिए अस्त्र साबित हुआ। यही कारण है कि 26 वर्षीय लोखंडवाला फिल्मकार को फिल्म की रिलीज़ से ही प्रतिदिन 600 कॉल्स प्राप्त हो रही हैं। उन्हें सिर्फ भारत से ही नहीं बल्कि दुबई और रूस से भी कॉल्स प्राप्त हो रहे हैं।

    “फिल्म की रिलीज़ से ही मुझे एक के बाद एक कॉल यहां तक कि रात में भी कॉल प्राप्त हो रहे हैं। नोएडा से एक कॉलर ने तो फिल्म के डायलॉग्स के साथ ही बात करना आरम्भ कर दिया। पुरुष ज़्यादातर यह कहने के लिए कॉल करते हैं कि उन्हें भी समान परिस्थितयों का सामना करना पड़ा था।" उन्होंने आगे बताया, "एक महिला कॉलर सिनेमा हॉल के अभी भीतर ही थी जब उसने कॉल किया और वह इस बात पर ज़ोर देती रही कि कि मैं ही गोगो हूँ। फिर उसने कार्तिक के साथ कांफ्रेंस कॉल की व्यवस्था कराने के लिए मीठी-मीठी बातें करके फुसलाना आरम्भ कर दिया, जिसे मैंने मना कर दिया।"

    कार्तिक आर्यन, जिन्होंने संवाद बोला था, ने कहा, "हम सिर्फ एक मजाक कर रहे थे और फिर राहुल के नंबर के साथ जाने का फैसला किया। जब हम दोनों साथ थे, तब उसने मुझे कुछ कॉलर्स से बात करने के लिए फोन दिया और वह बात हंसाने वाली थी। मैं सिर्फ कल्पना ही कर सकता हूँ कि उन्होंने कैसे उन कॉल्स को हैंडल किया होगा, परन्तु हम खुश हैं कि फिल्म को इतना अच्छा रिस्पांस मिला है।"

    'प्यार का पंचनामा 2' के एसोसिएट डायरेक्टर को आ रही हैं प्रतिदिन 600 कॉल्स