अक्षय के मनाने के बाद 'लक्ष्मी बॉम्ब' को डायरेक्ट करने के लिए वापिस लौटे राघव लॉरेंस !

    अक्षय के मनाने के बाद वापिस लौटे 'लक्ष्मी बॉम्ब' के डायरेक्टर राघव लॉरेंस !

    अक्षय के मनाने के बाद 'लक्ष्मी बॉम्ब' को डायरेक्ट करने के लिए वापिस लौटे राघव लॉरेंस !

    एक्टर फिल्म मेकर राघव लॉरेंस, जिन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का डायरेक्शन छोड़ने का फैसला कर लिया था, अब इस फिल्म के डायरेक्टर के तौर पर वापिस जुड़ गए हैं। राघव ने ये कहते हुए ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ छोड़ने का फैसला किया था कि उन्हें फिल्म की टीम से सम्मान नहीं मिल रहा। 

    राघव ने शनिवार देर शाम को ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा, ‘मैं ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के डायरेक्टर के तौर पर दोबारा लौट आया हूं। मेरी फीलिंग समझने के लिए और सारी बातों का हल निकालने के लिए अक्षय कुमार सर का बहुत धन्यवाद। इसी बात के लिए फिल्म की प्रोड्यूसर शबीना खान का भी शुक्रिया। मुझे सम्मान देने के लिए आप दोनों का शुक्रिया।’

    उन्होंने कहा कि वो इस प्रोजेक्ट का दोबारा हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं। मई में लॉरेंस ने फिल्म छोड़ने का फैसला किया था क्योंकि उनकी जानकारी के बिना ही फिल्म का  फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया गया था। अपने बयान में उन्होंने कहा था कि वो अब इस प्रोजेक्ट के साथ नहीं जुड़े रह सकते क्योंकि उन्हें निराश और असम्मानित महसूस कराया गया। 

    उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था, ‘डिअर फैन्स और दोस्तो ! इस दुनिया में पैसों और नाम से ज्यादा एक व्यक्ति के किरदार के लिए ज़रूरी चीज़ है आत्म-सम्मान। इसलिए मैंने मैंने कंचना के हिंदी रीमेक ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ से अलग होने का फैसला किया है।’